रोड पार करते समय वाहन की टक्कर लगने से मौत
Firozabad News - जसराना में एक युवक की सड़क पर वाहन की टक्कर से मौत हो गई। रामवीर सिंह अपनी पत्नी का इलाज करवाने गए थे। वहीं, थाना रसूलपुर में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों घटनाओं से परिवार में शोक का...

जसराना। थाना जसराना क्षेत्र के एटा शिकोहाबाद रोड पर रोड क्रॉस करते समय एक युवक की वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा शिकोहाबाद मार्ग पर सनेहीनगर पर आतुर्रा निवासी रामवीर सिंह (40) पुत्र हेतराम एक झोलाछाप के यहां पर अपनी पत्नी का इलाज करवा रहा था। वहीं ग्रामीणों ने बताया झोलाछाप ने दवाई का पर्चा देकर दवाइयां लाने के लिए कहा। रोड क्रॉस करते समय किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
रामवीर को घायल होता देख वहां राहगीरों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने घायल अवस्था में निकट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मगर यहां पर हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजन फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि वाहन की टक्कर से युवक की मृत्यु हो गई है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर आई है। वह आरौंज शिकोहाबाद का रहने वाला था।
थाना रसूलपुर के रेलवे फाटक के समीप मंगलवार की भोर में लोगों ने रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पडा देखा। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया। आसपास के लोगों को बुलाकर पूछताछ की। युवक रात को घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश की। किसी ने उन्हें जानकारी दी मंगलवार की भोर में एक युवक का शव मिलने के बारे में बताया।
परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने उसकी पहचान 35 वर्षीय गौरव सिंह पुत्र रामनरेश निवासी आरौंज थाना शिकोहाबाद के रूप में की है। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।