Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादSevere Rain and Storm Cause Power Outage in Raipura Over a Dozen Electric Poles Down

बारिश में गिरे आठ विद्युत पोल, गहराया बिजली संकट

बुधवार को तेज बारिश और आंधी के कारण रैपुरा फीडर के अंतर्गत कई विद्युत खंबे गिर गए, जिससे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और एक दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विधायक मनीष असीजा ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 18 Sep 2024 07:20 PM
share Share

तेज बारिश के अलावा आंधी के दौरान बुधवार को रैपुरा फीडर के अंतर्गत हाईटेंशन के आधा दर्जन से अधिक विद्युत खंबे गिरने से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट समेत लगभग एक दर्जन से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। विद्युत उपकेंद्र रैपुरा के अवर अभियंता अजय ने बताया कि तेज बारिश के साथ हवाओं के कारण गांव हलपुरा के समीप 33 हजार केवी लाइन के विद्युत खंबे जिनकी संख्या आठ थी अचानक गिर गए। विद्युत खंबों के गिरते ही विद्युत सप्लाई ब्रेकडाउन में चली गई। लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के अलावा सैलई स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई।

विधायक मनीष असीजा ने पूरे मामले की जानकारी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के प्रबंध निदेशक के अलावा जिलाधिकारी एवं विद्युत विभाग के अन्य उच्चधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी लेखेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें