रेलवे टिकटों की कालाबाजारी में अभियुक्त गिरफ्तार
Firozabad News - शिकोहाबाद में आरपीएफ ने रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया। गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो दो पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाता था। आरपीएफ ने उसके पास से 40 ई-टिकट बरामद किए, जिनकी...

शिकोहाबाद में आरपीएफ प्रभारी आनन्द कुमार के निर्देशन में रेलवे टिकटों के कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। रेलवे विभाग की टिकटों की कालाबाजारी करने वाले गगनदीप सिंह पुत्र बलविन्दर निवासी दर्जी गली, कटरा बाजार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे की टिकट बनाकर टिकटों की काला बाजारी करता था। आरपीएफ को अभियुक्त से 40 ई-टिकट जिसकी कीमत 90735 रुपये बरामद किया। कार्यवाही करने वाली टीम में उपनिरीक्षक समय सिंह, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, इन्द्रेश कुमार क्राइम विंग टूण्डला, सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार गौतम, नरेन्द्र पाल, मोहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।