Firozabad Residents Struggle with Poor Roads Seek Urgent Action from Authorities निगम में गूंजा महिलाओं का दर्द, गली देख लौट रहे रिश्ते वाले, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFirozabad Residents Struggle with Poor Roads Seek Urgent Action from Authorities

निगम में गूंजा महिलाओं का दर्द, गली देख लौट रहे रिश्ते वाले

Firozabad News - फिरोजाबाद के वार्ड संख्या 56 उर्दूनगर में कच्ची गलियों की स्थिति से लोग परेशान हैं। महिलाएं शादी के लिए रिश्ते न पक्के होने की समस्या लेकर अपर नगर आयुक्त से मिलीं। उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 7 May 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
निगम में गूंजा महिलाओं का दर्द, गली देख लौट रहे रिश्ते वाले

फिरोजाबाद। वार्ड संख्या 56 उर्दूनगर के लोग कच्ची गलियों से बुरी तरह परेशान हैं। मंगलवार को क्षेत्रीय निवासी कई महिलाओं ने समस्याओं को लेकर अपर नगर आयुक्त से गुहार लगाई कि कच्ची गलियां होने के कारण बच्चों की शादी करने वाले भी मुंह मोड़ रहे हैं। वह अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक निराकरण नहीं हुआ है। महिलाओं का कहना था कि जहां शादियां करने वाले लौट रहे हैं तो रिश्तेदार भी उनके घर पर आने से कतराते हैं। अपर नगर आयुक्त ने जल्द ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। मामला मोहल्ला उर्दूनगर स्थित गुलाम रसूल मस्जिद वाली गली का है।

क्षेत्रीय निवासी मोहम्मद सलीम ने बताया कि उनके क्षेत्र में लखानी के मकान से शकील के मकान तक गली की हालत इतनी बदतर है कि वहां हर समय जलभराव की स्थिति बनी रहती है। दलदल होने के कारण क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते समय दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि समस्या के चलते उनके बच्चों की शादियां भी नहीं हो पा रहीं। निकाह पक्का करने वाले लोगों का कहना होता है कि ऐसी हालत में हम रिश्ता पक्का नहीं कर सकते। महिलाओं का कहना था कि हम इस संदर्भ में कई बार निगम में आकर अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ। अपर नगर आयुक्त अब्बास हसन नकवी ने महिलाओं को आश्वस्त किया है कि इस संदर्भ में जल्द ही विचार विमर्श करते हुए उनकी समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।