Electricity Crisis in Jasrana 20 000 Farmers Affected as 500 Tube Wells Remain Shut चार दिन से विद्युत सप्लाई बाधित, सूखने लगीं किसानों की फसलें, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsElectricity Crisis in Jasrana 20 000 Farmers Affected as 500 Tube Wells Remain Shut

चार दिन से विद्युत सप्लाई बाधित, सूखने लगीं किसानों की फसलें

Firozabad News - जसराना क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र के फीडर से जुड़े 500 नलकूप चार दिन से बंद हैं, जिससे 20 हजार किसान प्रभावित हो रहे हैं। सिंचाई के अभाव में मक्का, मूंग, सब्जी और मूंगफली की फसलें सूख रही हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 16 April 2025 03:43 AM
share Share
Follow Us on
चार दिन से विद्युत सप्लाई बाधित, सूखने लगीं किसानों की फसलें

जसराना। जसराना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र को फीडर जसराना देहात एवं अन्य फीडर से जुड़े लगभग के 500 नलकूप चार दिनों से बंद पड़े हैं। इससे इन गांवों के लगभग 20 हजार छोटे-बड़े किसान प्रभावित हो रहे हैं। बिजली संकट के कारण किसानों की मक्का की फसल को सिंचाई नहीं मिल पा रही है। सिंचाई न हो पाने से फसल पकने से पहले ही सूख रही हैं। इसके अलावा मूंग, चरी, सब्जी, मूंगफली की फसलें भी पानी के अभाव में सूख रही हैं। क्षेत्र के दिहुली फीडर किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पहले ओवरलोड के कारण इस फीडर से चार दिन से बिजली पूरी नहीं मिल रही है। किसानों में फसलों के सूखने को लेकर आक्रोश है। लगातार जेई संजीव यादव को मिलकर ग्रामीण बता रहे हैं फिर भी लाइन को सही नहीं कराया जा रहा है। आंधी के आने के बाद से लाइन को सुचारू नहीं किया है। उपखंड अधिकारी उपेंद्र यादव ने बताया कि अभी फसल नहीं सूख रही हैं। बारिश हो गई है। कर्मचारी लगे हुए हैं जल्द ही बिजली सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी।

पट्टी खेरिया निवासी मोहन सिंह ने बताया लगभग बीस साल से इसी तरीके के समस्या का सामना करना पड़ता है। लगातार हमारी फैसलें सूखती रहती हैं। लाइनमैनों एवं अधिकारियों से शिकायत के बाद भी विद्युत सप्लाई पूरी नहीं की जाती है। -----मोहन सिंह

घाघऊ खुर्द निवासी कमलेश कुमार ने बताया कि पानी के अभाव में हमारी फसलें बर्बाद हो रही है। सन 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिहुली में हुए नरसंहार के बाद दिहुली फीडर को चालू कराया गया था। उसके बाद भी ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।----कमलेश कुमार

गांव बहत निवासी हिमांशु ने बताया कि एक लाइनमैन द्वारा लगभग 20 गांव में पूरी बिजली न देने की वजह से फसलें बर्बाद हो रही हैं। मक्का की फसल मूंगफली की फसल अन्य फसलों में पानी न मिलने के कारण सूखने के कगार पर हैं।-----हिमांशु

पाढम मोहम्मदपुर निवासी उपदेश ने बताया कि पांच दिन से लगातार विद्युत सप्लाई न आने के चलते खेती सूख रही है। घरों में पानी की टंकियो में पानी नहीं है। फसलें सूखने से किसान बर्बाद हो जाएगा। कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है।-----उपदेश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।