Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fir against 8 for misleading post nepal s video was described as mahakumbh

भ्रामक पोस्‍ट में 8 के खिलाफ एफआईआर, नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया था वायरल

  • पुलिस के अनुसार, एक्स पर एक पोस्ट में महाकुंभ 2025 को 'मृत्यु महोत्सव' के रूप में वर्णित किया गया था। इसमें झूठा दावा किया गया था कि भगदड़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और उनके रिश्तेदारों को शवों को पोस्टमार्टम से ले जाने के लिए मजबूर किया गया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, पीटीआई भाषा, महाकुंभ नगरTue, 4 Feb 2025 07:38 AM
share Share
Follow Us on
भ्रामक पोस्‍ट में 8 के खिलाफ एफआईआर, नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया था वायरल

Maha Kumbh 2025: यूपी पुलिस ने महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में महाकुंभ नगर कोतवाली में 7 'एक्‍स' अकाउंट चलाने वालों और एक इंस्‍टाग्राम चलाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस बारे में पीटीआई भाषा को जानकारी देते हुए महाकुंभ नगर के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, एक्स पर एक पोस्ट में महाकुंभ 2025 को 'मृत्यु महोत्सव' के रूप में वर्णित किया गया था, जिसमें झूठा दावा किया गया था कि भगदड़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और उनके रिश्तेदारों को शवों को पोस्टमार्टम से ले जाने के लिए मजबूर किया गया था। यह भी कहा गया कि परिवारीनज कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:मिल्कीपुर के इम्तिहान में कौन होगा पास कौन फेल? BJP-SP ने झोंकी ताकत; मतदान कल

उन्होंने बताया कि सत्यापन करने पर पोस्ट में इस्तेमाल किया गया वीडियो नेपाल का पाया गया। कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी किया जा चुका है। अब भ्रामक पोस्‍ट करने के आरोप में सात 'एक्‍स' अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि टाइगर यादव की 'आईडी' से एक वीडियो पोस्‍ट किया गया था जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित किया गया रहा है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ के दौरान मेला क्षेत्र में कुछ संदिग्‍ध, पुलिस के हाथ लगा वीडियो

एक व्‍यक्ति ने तो उक्‍त वीडियो में यहां तक झूठ बोला कि जिनकी सांस चल रही है उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार का भ्रामक वीडिया पोस्‍ट करके यूपी सरकार की छवि धूमिल करने और आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने की कोशिश की गई। इस वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित इंस्‍टाग्राम अकाउंट के खिलाफ भी कोतवाली कुंभ मेला में मुकदमा दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें