Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Film celebrities reached Maha Kumbh Rajkumar Rao Neena Gupta and Sanjay Mishra also took dip in Sangam

महाकुंभ पहुंचीं फिल्मी हस्तियां, राजकुमार राव; नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने भी लगाई संगम में डुबकी

  • महाकुम्भ शुक्रवार को फिल्मी सितारों के नाम रहा। आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं। महाकुम्भ नगर में राजकुमार राव समेत हिंदी फिल्मों के कलाकार व निर्माता-निर्देशक पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महाकुम्भ नगर, प्रमुख संवाददाताFri, 7 Feb 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ पहुंचीं फिल्मी हस्तियां, राजकुमार राव; नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने भी लगाई संगम में डुबकी

महाकुम्भ शुक्रवार को फिल्मी सितारों के नाम रहा। आमतौर पर फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं। महाकुम्भ नगर में राजकुमार राव समेत हिंदी फिल्मों के कलाकार व निर्माता-निर्देशक पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। राजकुमार राव के साथ चरित्र अभिनेता संजय मिश्रा, अभिनेत्री नीना गुप्ता और निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने महाकुम्भ के आयोजन की जमकर तारीफ की।

अरैल में पत्नी पत्रलेखा के साथ संगम में डुबकी लगाने के बाद राजकुमार राव ने कहा कि महाकुम्भ में स्नान करना सौभाग्य की बात है। राजकुमार के मुताबिक उनकी पत्नी की मां गंगा के प्रति गहरी श्रद्धा है। पिछले कुम्भ में भी आए थे। जो भी यहां स्नान कर सकता है, वह सौभाग्यशाली है। भगवान की कृपा से हमें यह अवसर मिला है। राजकुमार राव अरैल स्थित एक संत के शिविर में रुके हैं। महाकाल का दर्शन करने के बाद कई दिन पहले आए संजय मिश्रा महाकुम्भ की व्यवस्था देख अभिभूत हैं। मीडिया से बातचीत में संजय ने कहा कि अगर मेरे पास समय होता तो यहीं अपना घर बना लेता। संजय ने कहा, यहां भारी भीड़ है, फिर भी व्यवस्था सुचारु रूप से चल रही है। संजय ने अपनी आने वाली फिल्म वध-2 की सफलता की कामना की।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया स्नान, संगम पर जमा भीड़

संजय मिश्र के साथ वध-2 में अभिनय करने वाली नीना गुप्ता ने कहा, सालों से यहां आने की इच्छा थी। यह एक अनोखा अनुभव है। आखिरकार, आज मैंने डुबकी लगा ली। यहां का माहौल अविश्वसनीय है। मैंने अपने जीवन में इससे बड़ा जनसमूह कभी नहीं देखा। सरकार ने इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया है, यह काबिले-तारीफ है। निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर ने संगम में स्नान के बाद महाकुम्भ के भव्य आयोजन और प्रयागराज में हुए बदलावों की सराहना की। मधुर भंडारकर ने कहा, यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां के माहौल में एक अद्भुत और सकारात्मक ऊर्जा है। पूरी दुनिया इस आयोजन को देख रही है। मैंने अब तक कहीं भी ऐसा भव्य मेला नहीं देखा।

ये भी पढ़ें:एक ही जिले में एसपी बनीं हाईस्कूल की दो छात्राएं, बगल में खड़े रहे पुलिसकर्मी

संगम स्नान के बाद संतों का आशीर्वाद भी जरूरी : मालिनी अवस्थी

महाकुम्भ नगर। प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी शुक्रवार को संगम स्नान किया। स्नान के बाद मालिनी ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे केवल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान तक ही सीमित न रहें, बल्कि संतों का आशीर्वाद भी लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुम्भ का संदेश पूरे विश्व में गया है कि जो इस पावन अवसर पर स्नान नहीं करेगा, वह इस सौभाग्य से वंचित रह जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें