Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two high school students became SP Hathras heard complaints complainants policemen stood beside them

एक ही जिले में एसपी बनीं हाईस्कूल की दो छात्राएं, फरियादियों की सुनी शिकायत, बगल में खड़े रहे पुलिसकर्मी

  • हाथरस में हाईस्कूल की दो छात्राओं को पुलिस अधीक्षक बनाया गया। कुर्सी पर बैठने के बाद दोनों छात्राओं ने बारी-बारी से फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान छात्राओं की कुर्सी के बगल में पुलिसकर्मी खड़े रहे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 7 Feb 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
एक ही जिले में एसपी बनीं हाईस्कूल की दो छात्राएं, फरियादियों की सुनी शिकायत, बगल में खड़े रहे पुलिसकर्मी

यूपी के हाथरस में हाईस्कूल की दो छात्राओं को पुलिस अधीक्षक बनाया गया। कुर्सी पर बैठने के बाद दोनों छात्राओं ने बारी-बारी से फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान छात्राओं की कुर्सी के बगल में पुलिसकर्मी खड़े रहे। स्टूडेंट्स पुलिस एक्सपीरियंशल लर्निंग प्रोग्राम व मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने का यूपी के 75 जिलों में कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जनवरी में एसपी ने हाथरस में इसका शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत हाथरस के हाथरस के एमएलडीवी स्कूल की हाईस्कूल की दो छात्राओं निराली गुप्ता और अंशिका गौतम एक दिन के लिए एसपी बनाया गया।

दोनों छात्राओं ने एक दिन पुलिस अधीक्षक के रूप में पुलिस व प्रशासनिक कार्यों की जानकारी लेकर आमजन की समस्याओं को सुना। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा छात्र-छात्राओं को सभागार कक्ष में सामाजिक समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए उनमें संवेदनशीलता विकसित करने व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये प्रशिक्षण और पुलिस की कार्यशैली आदि के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक की कुर्सी पर बैठने के बाद दोनों छात्राओं ने बारी-बारी से एसपी ऑफिस आए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनके निस्तारण के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:मैं अपने प्रेमी के साथ जाऊंगी..शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने किया हंगामा

छात्राओं की कुर्सी के बगल में पुलिस कर्मी खड़े रहे। एसपी ऑफिस में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, निरीक्षक मुकेश बाबू आदि मौजूद रहे। छात्र-छात्राओं को अनुभवात्मक जानकारी के तहत कानून और आपराधिक प्रक्रिया, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी, कानून व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस के प्रति नेतृत्व, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और नैतिक मूल्यों को विकसित करने के लिए जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए दोस्तों ने पी डाई, हालत बिगड़ी तो पहुंचे अस्पताल

खीरी में एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका और अध्यापिका बनी छात्राएं

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गोला गोकर्णनाथ में बांकेगंज ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय स्कूलों में एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षिका बनाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पसियापुर ग्रंट में छात्रा ऋचा गौतम प्रधानाध्यिापका, सुमन देवी और दीपांशी देवी सहायक अध्यापिका, कम्पोजिट स्कूल सिंगहा की छात्रा पूजा राव प्रधानाध्यिापका, अंजली देवी और खुशबू देवी सहायक अध्यापिका, कम्पोजिट स्कूल काकोरी आयुषी मिश्रा प्रधानाध्यिापका, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोजियापुर छात्रा गुड़िया देवी प्रधानाध्यिापका, उच्च प्राथमिक वि़द्यालय भम्मापुर छात्रा वर्तिका प्रधानाध्यिापका, तनिष्का और नैन्सी सहायक अध्यापिका, उच्च प्राथमिक वि़द्यालय बंजरिया छात्रा गरिमा प्रधानाध्यिापका, कम्पोजिट स्कूल भगतपुर छात्रा शुष्मिता भारती प्रधानाध्यिापका, कम्पोजिट स्कूल बंगाली कालोनी छात्रा रिंकी देवी प्रधानाध्यिापका, कम्पोजिट स्कूल भटपुरवा कालोनी छात्रा निशा प्रधानाध्यिापका, पल्लवी और नीतू सहायक अध्यापिका, कम्पोजिट स्कूल वृंदावन छात्रा चाहत यादव प्रधानाध्यिापका, कम्पोजिट स्कूल सुनहराभूड में छात्रा सौम्या एक दिन के लिए प्रधानाध्यिापका बनी। इस दौरान प्रधानाध्यापकों ने सभी का प्रार्थना सभा में स्वागत किया और प्रधानाध्यापक कक्ष में ले जाकर कुर्सी पर बैठाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें