Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़female teacher accused her husband who is also a teacher filed a case both are posted in the same school

घर पहुंचते ही इन्‍होंने..., शिक्षिका ने शिक्षक पति पर आरोप लगा कराया केस, एक ही स्‍कूल में दोनों हैं तैनात

  • शिक्ष‍िका पत्‍नी का आरोप है कि 20 फरवरी को पति ने उसे भरोसा दिया कि वह अब उसके साथ झगड़ा नहीं करेगा। इस भरोसे पर वह पति के साथ घर चली गई। लेकिन घर पहुंचते ही पति ने उसके साथ एक बार फिर बदसलूकी की। उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने पूरा घटनाक्रम बयां करते हुए तहरीर दी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
घर पहुंचते ही इन्‍होंने..., शिक्षिका ने शिक्षक पति पर आरोप लगा कराया केस, एक ही स्‍कूल में दोनों हैं तैनात

यूपी के मुरादाबाद में एक शिक्ष‍िका ने अपने शिक्षक पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। पति और पत्‍नी दोनों बेसिक शिक्षा विभाग के एक ही स्‍कूल में तैनात हैं। शिक्ष‍िका पत्‍नी का आरोप है कि 20 फरवरी को पति ने उसे भरोसा दिया कि वह अब उसके साथ झगड़ा नहीं करेगा। इस भरोसे पर वह पति के साथ घर चली गई लेकिन घर पहुंचते ही पति ने उसके साथ एक बार फिर बदसलूकी की। उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पूरे घटनाक्रम का बयां करते हुए उन्‍होंने पुलिस को तहरीर भी दे दी है।

मामला मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र का है। यहां की रहने वाली शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। मूल रूप से चन्दौली जिले के मुगलसराय नई बस्ती की निवासी शिक्ष‍िका बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका हैं। वह बिलारी क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें:दोस्त छूटे तो जवानी में ही थकने लगा दिमाग, गलत लाइफ स्‍टाइल के न हो जाएं शिकार

शिक्षिका ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनके पति भी उसी स्कूल में तैनात हैं। शिक्षिका के अनुसार उन्‍होंने अपने पति के खिलाफ एक केस करा रखा है। इसका मुकदमा चंदौसी में चल रहा है। 20 फरवरी को पति ने उसे भरोसा दिया कि वह अब उनके साथ झगड़ा नहीं करेगा। इस वादे पर वह उन्‍हें खुशहालपुर स्थित अपने मकान पर ले गया।

ये भी पढ़ें:7 फेरों से पहले दूल्‍हे की शर्मनाक मांग पर बवाल, दुल्‍हन के इनकार पर लौटी बारात

शिक्षिका ने आरोप लगाया कि घर पहुंचते ही पति ने उसे बंद कर दिया। इसके बाद वह उन पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा। प‍त्‍नी ने मना कर दिया तो पति मारपीट पर उतारू हो गया। शिक्ष‍िका का कहना है कि उन्‍होंने किसी तरह खुद को बचाया और मामले की शिकायत पुलिस से की। उधर, पुलिस का कहना है कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, मामला शिक्षक दंपती से जुड़ा होने के चलते क्षेत्र में इसकी काफी चर्चा हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें