Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़groom made a shameful demand created an uproar marriage procession returned after bride s refusal

7 फेरों से पहले दूल्‍हे ने कर दी शर्मनाक डिमांड, मचा बवाल; दुल्‍हन के इनकार पर लौटी बारात

  • दूल्‍हे का रुख देख दुल्‍हन और उसके घरवालों ने साफ इनकार कर दिया। इससे गुस्‍साया दूल्‍हा गाली-गलौज पर उतर आया। वह बारात लेकर वापस लौट गया। लोगों का कहना है कि दूल्‍हा नशे में धुत था और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बरेली (नवाबगंज)Mon, 24 Feb 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
7 फेरों से पहले दूल्‍हे ने कर दी शर्मनाक डिमांड, मचा बवाल; दुल्‍हन के इनकार पर लौटी बारात

यूपी के बरेली में सात फेरों से पहले दूल्‍हे ने ऐसी शर्मनाक डिमांड (मांग) कर दी कि बवाल मच गया। हर कोई दूल्‍हे की बात से हैरान था। कुछ लोग उसे समझाने में जुट गए लेकिन दूल्‍हा अपनी मांग पर अड़ गया। अंत में दूल्‍हे का यह रुख देख दुल्‍हन और उसके घरवालों ने साफ इनकार कर दिया। इससे गुस्‍साया दूल्‍हा गाली-गलौज पर उतर आया। वह बारात लेकर वापस लौट गया। लोगों का कहना है कि दूल्‍हा नशे में धुत था और किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। पुलिस जांच कर रही है।

यह मामला बरेली के नवाबगंज क्षेत्र का है। यहां के एक गांव में पीलीभीत से बारात आई थी। लड़की के पिता ने बताया कि उन्‍होंने शादी तय करते वक्‍त ही सारी बातें साफ-साफ सामने रख दी थी। दूल्‍हा पक्ष की ओर से मांगी गई दहेज की रकम भी दी जा चुकी थी। दरवाजे पर लगन चढ़ी और उन्‍होंने पहले से तय 2 लाख 51 हजार रुपए वर पक्ष को दे दिए। इसके बाद मंडप में जाने से पहले 2 लाख रुपए और दिए। लेकिन दूल्‍हा इस दहेज से संतुष्‍ट नहीं था।

ये भी पढ़ें:शिक्षिका को पक्‍की नौकरी के नाम पर स्‍कूल मैनेजर ने दिया धोखा, 4 के खिलाफ केस

वह शादी में नशे में धुत होकर पहुंचा। शादी समारोह गांव के पास एक मैरिज लॉन में चल रहा था। घरवालों ने अच्‍छे से बारातियों का स्‍वागत किया और शादी की रस्‍मों को आगे बढ़ाने में जुटे थे। इधर दूल्‍हे ने बवाल काट दिया। उसने वधू पक्ष से अतिरिक्‍त दहेज की मांग शुरू कर दी।

दूल्‍हे की नई डिमांड पर दुल्‍हन पक्ष के लोग हैरान रह गए। वे शादी पर अच्‍छा-खासा खर्च कर चुके थे और दूल्‍हा पक्ष के लोगों की मांग भी पूरी कर रहे थे। इसके बावजूद दूल्‍हा उनसे अतिरिक्‍त दहेज मांगने लगा। तब भी दुल्‍हन पक्ष के लोगों ने दूल्‍हे को समझाने की कोशिश की लेकिन नशे में धुत दूल्‍हा कुछ भी सूनने को तैयार नहीं था।

ये भी पढ़ें:तेंदुआ को बिल्‍ली समझ बच्‍चों ने टॉयलेट में कर दिया बंद, रात में फैली दहशत

वह गाली गलौज करने लगा और बारात वापस ले जाने की धमकी देने लगा। जब दुल्‍हन पक्ष के लोगों ने साफ तौर पर अतिरिक्‍त दहेज देने से मना कर दिया तो वाकई दूल्‍हा बारात लेकर लौट गया। इसके बाद दुल्‍हन के पिता ने पुलिस से पूरे घटनाक्रम की शिकायत की। दुल्‍हन के पिता और उनके रिश्‍तेदारों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें