Tragic Incident UKG Student Dies After Snake Bite in School फतेहपुर में कक्षा ले रहे यूकेजी के छात्र को सांप ने डसा, मौत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsTragic Incident UKG Student Dies After Snake Bite in School

फतेहपुर में कक्षा ले रहे यूकेजी के छात्र को सांप ने डसा, मौत

Fatehpur News - स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक यूकेजी छात्र को सांप ने डस लिया। छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 18 May 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में कक्षा ले रहे यूकेजी के छात्र को सांप ने डसा, मौत

बिंदकी, संवाददाता। स्कूल के अंदर कक्षा में पढ़ाई करते समय यूकेजी के छात्र को सांप ने डस लिया। आनन-फानन में छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही छात्र की रास्ते में मौत हो गई। बच्चे के जीवित होने की आशंका के चलते बेसुध परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए कई स्थानों पर ले गए। देर रात तक जब छात्र के शरीर में कोई हरकत नहीं दिखाई दी तो कोहराम मच गया। रविवार की सुबह छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। ग्राम पांडेपुर निवासी राहुल कुमार का छह वर्षीय पुत्र अथर्ब सिंह कुंवरपुर मार्ग में चूरामन खेड़ा मोड़ के पास एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र था।

शनिवार को कक्षा में पढ़ाई करने के दौरान करीब 11 बजे उसे जहरीले सांप ने डस लिया। छात्र की हालत बिगड़ी तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन कोई सुधार न होने पर जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में मासूम की सांसें थम गईं। रविवार को मृतक के परिजन एवं ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।