बाइक छोड़ भागे चोर, तलाश शुरु
Fatehpur News - अमौली के चांदपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में चार चोरों ने एक घर में चोरी की। चोर बाइक से आए और घर में घुसकर दो बक्से लेकर भाग गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने जांच शुरू की। बाग में...

अमौली। चांदपुर थाना के दरियापुर गांव में दो बाइकों से आए चार चोर एक घर में चोरी करने के बाद गांव के बाहर जंगल में बाइक छोड़ कर भाग गए। बाग में खाली बक्से मिली। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। दरियापुर निवासी सनोज कुमार ने बताया कि घर के पास ही बुधवार रात खेतों में गेंहू की कतराई हो रही थी। इसी दौरान दो बाइकों में चार लोग आए नलकूप के पास बाइक रो कर पानी पिया और आगे बढ़ गए। चारो युवक घर की कुंडी खोलकर अंदर घुस गए। अंदर रखे दो बक्से लेकर भाग गए।
शक होने पर घर पहुंचे तो देखा कुंडी खुली थी और बक्से गायब थे। इसके बाद बाइक सवारों का पीछा किया। जंगल में बाइक छोड़ कर भाग गए। डायल-112 पर सूचना दी। बक्से खोजते रहे लेकिन बक्से नहीं मिले। शनिवार सुबह बाग में बक्से मिले लेकिन उसके अंदर रखी 60 हजार नगदी और सामान गायब था। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मिली बाइकों से उनके मालिकों की तलाश की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।