Fire Destroys House in Jafar Ganj Thousands in Loss अज्ञात कारण से लगी आग, हजारों की संपत्ति खाक , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsFire Destroys House in Jafar Ganj Thousands in Loss

अज्ञात कारण से लगी आग, हजारों की संपत्ति खाक

Fatehpur News - -दमकल विभाग व पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाई -दमकल विभाग व पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाई -दमकल विभाग व पुलिस ने पहुंचकर आग बुझाई

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 18 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात कारण से लगी आग, हजारों की संपत्ति खाक

जाफरगंज। निर्माणाधीन नए मकान में परिवार के साथ पहुंचे तो पुराने घर में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण किया तो पड़ोसियों ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर दमकल व पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के आग बुझाई जा सकी। इस दौरान हजारों की संपत्ति खाक हो गई। जाफरगंज थाना क्षेत्र के नरैचा गांव निवासी आशीष साहू निर्माणाधीन मकान में परिवार के साथ थे। तभी उनके पुराने मकान में अज्ञात कारणों से आग धधक उठी। आग की लपटे बढ़ी तो पड़ोसियों ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और गृहस्वामी को सूचना दी। आग बुझाने के लिए लोग मकान में पानी डालने लगे लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

लोगो की सूचना पर दमकल विभाग व पीआरवी पुलिस मौके पर जा पहुंची। जहां पर संयुक्त टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग को बुझाया जा सका। वहीं गृहस्वामी ने बताया कि मकान में अनाज गेहूं लाही सहित₹पचास हजार से अधिक की संपत्ति जल गई। वहीं मामले की सूचना राजस्व विभाग को दी है। तहसीलदार अचलेश ने बताया कि मामले की जानकारी है, राजस्व टीम को भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।