गर्मी में बिजली को लेकर बिलबिलाये उपभोक्ता
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट बिजली उपकेंद्र उपभोक्ताओं को गर्मी में रुला रह है। सोमवार की

फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट बिजली उपकेंद्र उपभोक्ताओं को गर्मी में रुला रह है। सोमवार की सुबह मुख्य लाइन का तार टूट गया। इसके चलते बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी। तीन घंटे तक उपकेंद्र बंद रहा इससे 7500 उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान हुये।बाद में आपूर्ति बहाल की गयी तब जाकर राहत मिली। भोलेपुर के 132केवी उपकेंद्र से पांचालघाट के लिए लाइन गयी हुयी है। सुबह 8 बजे के बाद दीनदयाल बाग के पास मुख्य लाइन का तार टूट गया। इससे बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी। उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर संपर्क साधा तो कोई सही जवाब नही मिला। एसएसओ ने लाइन बे्रकडाउन में आने की जेईको जानकारी दी।
इस पर पेट्रोलिंग के लिए टीम लगायी गयी। दीनदयाल बाग के पास मुख्य लाइन का तार टूटा पाया गया।इसे सही करने में करीब तीन घंटे का समय लगा। इसके बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हुयी। जेई विजय शंकर ने बताया कि दीनदयाल बाग गांव के पास मुख्य लाइन का तार टूट गया था। वहां पर पोल भी बदलवा दिया गया है। तीन घंटे तक आपूर्ति बंद रही। बाद में आपूर्ति बहाल करा दी गयी है। बिजली आपूर्ति पर पूरी नजर रखी जा रही है जिससे कि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो। उपभोक्ताओं को डाउनलोड करायें एप फर्रुखाबाद। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि वह उपभोक्ताओ को एप डाउनलोड करायें। एप के माध्यम से उपभोक्ता अपना बिल, लोड़ बढ़ाना, नाम परिवर्तन के अलावा अन्य प्रक्रिया कर सकते हैं। एप किस तरह से लोड करायें इसको लेकर भी विस्तार से जानकारी दी है जिससे कि उपभोक्ता आसानी से निगम का एप लोड कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।