किशोरी छात्रा को खींचकर दुष्कर्म का प्रयास
Etawah-auraiya News - बकेवर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में अराजकता निरंतर बढ़ती जा रही है, बाइक सवार नामजदों ने बकेवर कोचिंग पढ़ने जा रही किशोरी छात्रा को खींचकर झाड़ियों में
बकेवर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में अराजकता निरंतर बढ़ती जा रही है, बाइक सवार नामजदों ने बकेवर कोचिंग पढ़ने जा रही किशोरी को खींचकर झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस घटना को ही नकार रही है। इससे अराजकतत्वों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह 15 पर्षीय छात्रा साइकिल से बकेवर कोचिंग पढ़ने जा रही थी, रास्ते में तीन नामजद बाइक सवारों के पीछे से सिर पर डंडा मारकर पुलिया के पास गिरा दिया। आरोपियों ने दुष्कर्म करने के इरादे से खींचकर खेत के किनारे झाड़ियों में ले जाने लगे चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो तीनों बाइक पर सवार होकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। छात्रा ने 112 पुलिस को सूचना दी, पुलिस घटना की जांच करके चली गई। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि छात्रा के साथ हुई घटना उनके संज्ञान में नही है और न इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। बताते चलें कि 11 दिन पहले कॉलेज आ रही दो किशोरी बहिनों को नामजदों ने अगवा कर लिया, शुरुआत में पुलिस घटना को ही नकारती रही अब मुकदमा दर्ज किया गया दोनों बहिनों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।