Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाHeavy Rain Disrupts Rail Traffic in Itawa Quick Repairs Prevent Potential Disaster

इटावा में ट्रैक की मिट्टी धसकी, गुजर गई ट्रेन

इटावा में मूसलाधार बारिश के कारण उदी ब्रांच लाइन पर मिट्टी धसक गई। ग्वालियर-इटावा पैसेंजर ट्रेन इसी ट्रैक से गुजरी थी, लेकिन ट्रेन की धीमी गति ने बड़ा हादसा टाल दिया। रेलवे प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 18 Sep 2024 06:20 PM
share Share

इटावा। संवाददाता मूसलाधार बारिश से रेल यातायात पर भी प्रभाव पड़ा। उदी ब्रांच लाइन की मिट्टी बुधवार सुबह धसक गई थी और इसी ट्रैक से ग्वालियर-इटावा पैसेंजर गुजर गई। जानकारी पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फ़ानन ट्रैक दुरुस्त कराया गया।

आगरा डिवीजन के तहत उदी ब्रांच लाइन पर गेट नंबर 30 राहतपुरा क्रॉसिंग के आगे खंभा नंबर 1338/14 के पास ट्रैक से भारी मात्रा में मिट्टी धसक गई थी। इसी धसके ट्रैक से 01887 ग्वालियर-इटावा पैसेंजर निकलकर आई थी। उस समय ट्रेन की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटा थी। ट्रेन अधिक स्पीड में होती तो हादसा भी हो सकता था। ट्रेन गुजरने के बाद क्षेत्र के किसी जागरूक व्यक्ति मिट्टी के धसकने की जानकारी इटावा स्टेशन पर दी।

सूचना पर पीडब्ल्यूआई मौके पर पहुंचे और ट्रैक दुरुस्त कराया। इस दौरान इटावा से ग्वालियर सुबह 10:00 बजे लौटने वाली ट्रेन रोक दी गई थी। दोपहर 1:25 पर ट्रैक दुरुस्त होने पर ट्रेन दोपहर 1:26 पर ग्वालियर रवाना की गई। पैसेंजर ट्रेन के लेट होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में आगरा के वाह के पीडब्लूआई ने स्वीकारा कि ट्रैक की मिट्टी धसक गई थी, अब ट्रैक ठीक कर दिया गया, जबकि उदी के पीडब्लूआई का मोबाइल बराबर व्यस्त बताता रहा।

इटावा में रेलवे ट्रैक पर भी भरा पानी

मूसलाधार बारिश से इटावा जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया। हालांकि रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। माल गोदाम साइडिंग की ओर रेलवे ट्रैक पूरी तरह से लबालब था जबकि इटावा के एक नंबर व दो नंबर ट्रैक पर भी पानी आ गया था। अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक पर पानी आने से यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा और ट्रेनों का संचालन बराबर होता रहा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें