यूको बैंक के तत्कालीन मैनेजर, बैंक मित्र ने 28 लाख हड़पे
Etah News - यूको बैंक के पूर्व मैनेजर अच्युतम और बैंक मित्र नेहा यादव पर एक खाताधारक ने 28 लाख 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपियों ने उसके खाते से पैसे निकाल लिए...

यूको बैंक के तत्कालीन मैनेजर और बैंक मित्र पर एक और खाताधाारक की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। आरोप है कि धोखाधड़ी कर खाते से 28 लाख से अधिक रूपये पार कर दिए। जानकारी होने के बाद पीड़िता ने दोनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। तत्कालीन मैनेजर पर पहले भी कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और आरोपी जेल भी गया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला दिनेश नगर निवासी अन्नपूर्णा पत्नी प्रदीप दीक्षित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि यूको बैंक में खाता था। खाते में रूपये भी जमा करती है। आरोप है कि तत्कालीन बैंक मैनेजर अच्युतम, बैंक मित्र नेहा यादव ने मिलकर धोखाधड़ी कर खाते से 28 लाख 30 हजार रूपये निकाल लिए। आरोप है कि मोबाइल नंबर भी बदल दिया। इससे मैसेज भी नहीं आए। बैंक में खाता चेक कराने पहुंची, जिसके बाद उन्हे जानकारी हुई। दोनों ने मिलकर खाते से लाखों रूपये पार कर दिए। इसके बाद पीड़िता ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि तत्कालीन मैनेजर पर पहले से कई धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज है। इसमें स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर को जेल भी भेजा था। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।