Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsTension in Mohanpur After Statue of Former CM Kalyan Singh Damaged

गांव में तनावपूर्ण शांति, पुलिस लगातार कर रही गश्त

Etah News - पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के बाद मोहनपुर गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस और पीएसी बल तैनात हैं। लोधी और दलित समाज के बीच पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 16 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
गांव में तनावपूर्ण शांति, पुलिस लगातार कर रही गश्त

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल कल्याण सिंह की तोड़ी गई प्रतिमा के बाद हुए विवाद के बाद गांव मोहनपुर में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। बुधवार को भी गांव में पुलिस, पीएसी बल तैनात रहा। गांव में पूरी तरह से खामोशी सी छाई हुई है। पुलिस गश्त के बाद से गलियां सुनसान पड़ी हुई है। गांव मोहनपुर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल कल्याण सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामले में अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मंगलवार दोपहर लोधी समाज के काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। आरोप लग कि सोमवार को निकले मेला के दौरान दलित समाज के लोगों ने प्रतिमा को तोड़ा है। देखते ही देखते गांव में दोनों पक्ष के युवाओं के बीच पथराव शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान कई लोग घायल हुए थे। पूरे मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव से कुछ दूरी पर कोतवाली जलेसर है। इसके बाद भी मामले में लापरवाही बरती गई। बुधवार को भी गांव मोहनपुर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। दूसरे दिन भी पुलिस एवं पीएसी फोर्स पहरा रहा। ग्रामीण खिड़कियों से बाहर का नजारा देखते नजर आए। बता दें कि लोधी समाज को डीएम, एसएसपी, मारहरा विधायक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

आधा दर्जन से अधिक उपद्रवियों को शन्ति भंग की कार्रवाई

जलेसर। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव ने बताया कि मूर्ति तोड़ने के बाद मंगलवार दोपहर को लोधी और जाटव समाज के बीच पथराव हुआ था। मौके पर जाकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया। आधा दर्जन से अधिक उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवाओं को पकड़कर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें