Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटा45 Teachers Found Absent Schools Closed in Online Prerna Portal Inspection

प्रेरणा पोर्टल ऑनलाइन निरीक्षण में दो स्कूल मिले बंद, 42 शिक्षक-शिक्षिकायें अनुपस्थित

प्रेरणा पोर्टल के ऑनलाइन निरीक्षण में दो विद्यालय बंद मिले और 43 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। बीएसए दिनेश कुमार ने प्रधानाध्यापक और स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और तीन दिन में स्पष्टीकरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 17 Aug 2024 03:31 PM
share Share

प्रेरणा पोर्टल पर बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के ऑनलाइन निरीक्षण में दो विद्यालय बंद मिले। इसके अलावा 43 शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित पाये गये। बीएसए दिनेश कुमार ने बंद मिले स्कूल प्रधानाध्यापक, स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि प्रेरणा पोषण से किये गये ऑनलाइन निरीक्षण में ब्लॉक निधौलीकलां का उच्च प्राथमिक विद्यालय गहराना और ब्लाक सकीट क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय टीकमपुर बंद मिला है। दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक बिना किसी सूचना के गायब रहे। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दोनों स्कूल के प्रधानाध्यापक, स्टाफ को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उनको निर्देशित किया गया है कि तीन दिन में स्कूल बंद रहने और गायब होने के बारे में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

ऑनलाइन प्रेरणा पोषण निरीक्षण में 45 शिक्षक-शिक्षिकायें मिले अनुपस्थित, नोटिस

बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन प्रेरणा पोर्टल निरीक्षण में आठ ब्लॉक के विद्यालयों में 42 शिक्षक-शिक्षिकायें अनुपस्थित मिले हैं। अनुपस्थित मिले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस दिये गये हैं। नोटिस में तीन दिन में अनुपस्थित मिले शिक्षक-शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें