134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar Celebrated with Grand Processions and Social Events बाबा साहब की जयंती में दिया शिक्षित बनो-संगठित रहने का संदेश , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah News134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar Celebrated with Grand Processions and Social Events

बाबा साहब की जयंती में दिया शिक्षित बनो-संगठित रहने का संदेश

Etah News - धूमधाम से निकाली गई बाबा साहब की शोभायात्राएं केक काट एवं मोमबत्तियां जला कर

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 14 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब की जयंती में दिया शिक्षित बनो-संगठित रहने का संदेश

संविधान रचनाकर भारत रत्न डॉ.भीमरॉव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर जिले भर में समाजिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठियों के साथ शोभायात्राओं की धूम रही। जिनमें दलित एवं आंबेडकर अनुयायियों के अलावा राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

सोमवार को डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह के साथ डॉ. भीमरॉव आंबेडकर के चित्र पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी किया। अधिकारियों, कर्मचारियों को डॉ. बीआर आंबेडकर की 134वीं जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बाबा साहब की जयंती जिले में ही नहीं बल्कि समूचे देशभर में मनाई जा रही है। डीएम ने एसएसपी ने कचहरी रोड स्थित डॉ. आंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद 134वें जन्मोत्सव समारोह का फीता काटकर शुभारंभ किया। मेधावी छात्र, छात्राओं को प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर राज कुमार मौर्य, विमल कुमार, सतीश कुमार, जेडी अभियोजन द्विजेन्द्र प्रताप सहित अन्य अधिकारीगण, ईडीएम अविरल तिवारी, एडीआईओ कमलदीप यादव, कलक्ट्रेट कार्यालयों के पटल सहायक, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

बाबा साहब ने दिलाया दबे-कुचलों को सम्मान

सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति के माध्यम में कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भारती बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बुद्ध वंदना एवं धम्म देशना का आयोजन किया। बाल प्रतिभा निखार एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बीएसए दिनेश कुमार ने महिलाओं को शिक्षित होकर समाज का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजिका मिथलेश कुमारी, सुनीता शाक्य एवं रत्नेश कुमारी ने अतिथियों को सम्मानित किया। इसके बाद नवनियुक्त, सेवानिवृत्त कर्मचारी, अधिकारी, मेधावी छात्र प्रोत्साहन सम्मान समारोह और विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डीएम प्रेमरंजन सिंह एवं एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने छात्रों एवं नवनियुक्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक सुधाकर किशोर, साहब सिंह, मीरा सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा का मार्ल्यापण किया। डॉ. भीमरॉव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के माध्यम से विशाल आंबेडकर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान मेलाध्यक्ष अनिल कुमार जाटव, मेला प्रभारी भावना सिंह, कोषाध्यक्ष लालता प्रसाद, बसपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, पूजा अमारोही, सुबोध सक्सेना, योगेश शाक्य, ज्ञानेंद्र मनोज सागर, डा. मालती सिंह, ममता सिंह, भानुप्रताप बौद्ध सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

धूमधाम से निकाली गई बाबा साहब की शोभा यात्रा

सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के माध्यम से शहर में डोले, झांकियों के साथ डॉ. भीमरॉव आंबेडकर की भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ सभी मुख्य मार्गो से निकाली गई। इसमें अंबेडकर एवं बौद्ध अनुयाईयों के अलावा के सभी राजैनिक पार्टियों के पदाधिकारियों एवं समाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। शोभायात्रा में बाबा साहब के जीवन से आधारित झाकिंयों ने लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभा यात्रा के दौरान समाज के युवाओं ने जमकर नीला रंग गुलाल उड़ाकर हर्ष व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।