Engineer upset with his room partner committed suicide by jumping in front of a train रूम पार्टनर से परेशान इंजीनियर ने उठाया आत्मघाती कदम, ट्रेन के आगे कूदकर जान दी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsEngineer upset with his room partner committed suicide by jumping in front of a train

रूम पार्टनर से परेशान इंजीनियर ने उठाया आत्मघाती कदम, ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

मुजफ्फनगर में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह शालीमार एक्सप्रेस के आगे कूदकर सिविल इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपने रूम पार्टनर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरThu, 15 May 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
रूम पार्टनर से परेशान इंजीनियर ने उठाया आत्मघाती कदम, ट्रेन के आगे कूदकर जान दी

यूपी के मुजफ्फनगर में रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह शालीमार एक्सप्रेस के आगे कूदकर सिविल इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने अपने रूम पार्टनर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कालोनी निवासी उदित कुमार (30 वर्षीय) पुत्र रविन्द्र कुमार दिल्ली की एक कंपनी में सिविल इंजीनियर था। पिछले दो माह से उसकी नौकरी छूट गई हुई थी। वर्तमान में वह नोएडा में रहकर जॉब की तलाश कर रहा था। वह अक्सर शालीमार एक्सप्रेस से आता-जाता था।

गुरुवार को भी वह घर से स्टेशन जाने के लिए निकला था। जीआरपी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया गुरुवार को शालीमार एक्सप्रेस से एक युवक के कटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसकी जेब की तलाशी कराई तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जेब से मिले अन्य दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया। परिजनों ने शिनाख्त उदित कुमार के रूप में की। जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने रूम पार्टनर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि उसका लैपटॉप को लेकर अपने रूम पार्टनर से विवाद हो गया था। सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

जीआरपी थाना प्रभारी संदीप कुमार का कहना कि सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी परिजन थाने पर नहीं पहुंचे हैं। मृतक के मामा चंद्र प्रकाश लाटियान ने बताया कि उदित दिल्ली जाने के लिए गुरुवार सुबह घर से निकला था। हादसे के बाद ट्रेन पांच मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही।