Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़electricity privatization in UP Preparations for a big protest on 23rd pre bidding conference on same day

यूपी में 23 को बिजली निजीकरण के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी, उसी दिन है प्री बिडिंग कांफ्रेस

बिजली के निजीकरण के विरोध में उत्तर प्रदेश के बिजलीकर्मी काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। अब 23 जनवरी को होने वाले प्री बिडिंग कॉन्फ्रेंस का विरोध करने के लिये व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी की गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में 23 को बिजली निजीकरण के खिलाफ बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी, उसी दिन है प्री बिडिंग कांफ्रेस

बिजली के निजीकरण के विरोध में उत्तर प्रदेश के बिजलीकर्मी काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। अब 23 जनवरी को होने वाले प्री बिडिंग कॉन्फ्रेंस का विरोध करने के लिये व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी की गई है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय, सुहैल आबिद, पी.के.दीक्षित, राजेंद्र घल्डियिाल, चंद्र भूषण उपाध्याय, आर वाई शुक्ला आदि ने कहा कि बिजली के निजीकरण की कार्यवाही पांच अप्रैल 2018 और छह अक्टूबर 2020 को प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ हुए लिखित समझौते का घोर उल्लंघन है जिससे बिजली कर्मचारियों में लगातार गुस्सा बढ़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि पांच अप्रैल 2018 को तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ लिखित समझौता हुआ था और छह अक्टूबर 2020 को वत्ति मंत्री सुरेश खन्ना एवं तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के साथ लिखित समझौता हुआ था। इस समझौते में स्पष्ट लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश में वद्यिुत वितरण की मौजूदा व्यवस्था को बनाए रखते हुए, बिजली व्यवस्था में सुधार कर्मचारियों को वश्विास में लेकर किया जाएगा। आगे लिखा है कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का बिजली का निजीकरण बिजली कर्मियों को वश्विास में लिए बिना नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:यूपी में बिजली के निजीकरण के लिए बढ़ाया बड़ा कदम, गुस्से में कर्मचारी, कल विरोध
ये भी पढ़ें:बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के बीच ही तीन अधिशासी अभियंता निलंबित
ये भी पढ़ें:बिना नोटिस करेंगे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, बिजली निजीकरण के खिलाफ भरी हुंकार

उन्होंने कहा कि निजीकरण की कार्यवाही आगे बढ़ाई जा रही है। समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है और पावर कार्पोरेशन प्रबंधन और सरकार ने अभी तक संघर्ष समिति से बात करना भी जरूरी नहीं समझा। इससे बिजली कर्मचारियों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली कर्मी उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होने देना चाहते ।खास करके तब जब प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है जिसकी लाइफ लाइन बिजली है। पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन इस भावना को कर्मचारियों की कमजोरी समझने की गलती न करे। प्रबंधन लगातार बिजली कर्मचारियों को भड़काने वाली कार्यवाही कर रहा है।

संघर्ष समिति ने नर्णिय लिया है कि 23 जनवरी को निजीकरण के लिये ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने के लिए होने वाली प्री बिडिंग कॉन्फ्रेंस निरस्त न की गई तो इसका सशक्त प्रतिकार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें