Electricity department XEN demanded bribe contractor was seen keeping bundles notes table rack video went viral बिजली विभाग के एक्सईन ने मांगी रिश्वत, मेज की रैक में नोटों की गड्डियां रखते दिखा ठेकेदार, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsElectricity department XEN demanded bribe contractor was seen keeping bundles notes table rack video went viral

बिजली विभाग के एक्सईन ने मांगी रिश्वत, मेज की रैक में नोटों की गड्डियां रखते दिखा ठेकेदार, वीडियो वायरल

बरेली में 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता का कार्यालय में ठेकेदार से घूस लेते वीडियो वायरल हो गया। मुख्य अभियंता ने मामले में दो सदस्यीय कमेटी बनाकर सात दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताFri, 16 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग के एक्सईन ने मांगी रिश्वत, मेज की रैक में नोटों की गड्डियां रखते दिखा ठेकेदार, वीडियो वायरल

यूपी के बरेली में 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता का कार्यालय में ठेकेदार से घूस लेते वीडियो वायरल हो गया। मुख्य अभियंता ने मामले में दो सदस्यीय कमेटी बनाकर सात दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं देर शाम इन्हीं अधिशासी अभियंता की वाट्सअप चैट भी सोशल मीडिया में वायरल हुई।

शहर में वर्टिकल व्यवस्था लागू है। अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) 33 केवी वर्टिकल महावीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में शुक्रवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो 17 मार्च का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक्सईएन कार्यालय में बिजली निगम के एक ठेकेदार नाजिम से रुपये लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में रुपये लेने से पहले वह ठेकेदार को परिसर में कैमरा लगा होने की जानकारी भी दे रहे हैं। बाद में अपनी मेज की दराज खोलकर ठेकेदार से उसमें दो नोटों की गड्डी रखवाते साफ दिख रहे हैं। इस संबंध में जब एक्सईएन का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो कई बार फोन करने पर भी उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

न ही उन्होंने भेजे गए संदेश का कोई उत्तर दिया। हालांकि इस मामले में अधीक्षण अभियंता नगरीय ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही कार्रवाई के लिए मुख्य अभियंता को पत्राचार किया है। मुख्य अभियंता वितरण प्रथम जोन ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी पर दो सदस्यी कमेटी गठित कर सात दिन में रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:सीएमओ ऑफिस में तैनात वरिष्ठ सहायक 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसई ग्रामीण कमेटी की अध्यक्षता में होगी जांच

मुख्य अभियंता वितरण प्रथम जोन ज्ञान प्रकाश ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो सदस्यी कमेटी गठित की है। मामले में अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ज्ञानेंद्र सिंह को अध्यक्ष व अधिशासी अभियंता कामर्शियल सत्येंद्र कुमार चौहान को सदस्य नामित किया है। एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है।

ठेकेदार बोला उधार लिए थे रुपये, मिल गए वापस

बिजली निगम के ठेकेदार नाजिम ने बताया कि 33 केवी वर्टिकल के अधिशासी अभियंता महावीर सिंह को अचानक रुपयों की जरूरत पड़ी थी। उन्होंने एक लाख रुपये मांगे थे। इसके लिए कुछ अन्य अधिकारियों ने सिफारिश करने के साथ ही जिम्मेदारी भी ली थी। इसके बाद उन्हें कार्यालय में जाकर रुपये दिए थे। जो काम होने के बाद वापस भी मिल गए।

महिलाओं संग अश्लील चैट वायरल

शुक्रवार देर शाम दो महिला कर्मचारियों से चैटिंग की क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हुई। वायरल चैट को भी अधिशासी अभियंता 33 केवी वर्टिकल से जोड़ा जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी प्रकार के वीडियो वायरल या चैट की कोई पुष्टि नहीं करता है।