एनएच 80 पर मक्का को सुखाए जाने से दुर्घअना की आशंका
एनएच 80 पर मक्का को सुखाए जाने से दुर्घटना की आशंका

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों के द्वारा मक्के के दाने को एनएच 80 पर सुखाए जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। अबगिल, हुसैना, किरणपुर, खाबा, बसगढ़ा, वंशीपुर आदि गांवों के सामने एनएच 80 पर मकई के दाने को सुखाया जा रहा है। ये गांव एनएच 80 के करीब पड़ते हैं। इस कारण से गांव के लोग मकई को एनएच 80 पर सूखा रहे हैं। इसके अलावा उसकी बलरी आदि को सुखाने का कार्य किया जा रहा है।
सड़क पर ही बोरे रखे जाते हैं और इनसे मकई को पहले सूखाने के लिए एनएच 80 पर धूप में सुखाय जाता है। इसके बाद फिर बोरे में रखा जाता है। केवल एनएच 80 पर ही नहीं, बल्कि अमरपुर आदि गांवों की संपर्क सड़कों पर मकई को सुखाया जा रहा है। नगर परिषद के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में भी मकई सुखाया जा रहा है। इससे यात्रियों के साथ वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मकई का उत्पादन प्रचुर रूप से होता है। ये किसान मकई को पहले रख देते हैं। मई से लेकर जून जुलाई तक व्यापारियों के हाथ में बेचते हैं। इस महीने में मकई का दाम अच्छा मिल जाता है। टाल और दियारा क्षेत्र में मकई का बहुत उत्पादन होता है। कहीं कहीं व्यवसायी के साथ एनएच 80 पर उनकी गाड़ियां लगी होती हैं। किसानों ने बताया कि इन महीनों में वे कीमत अच्छी मिल जाने को लेकर मकई बेचने के लिए धूप में सुखाते हैं। गांवों में कहीं मैदान या अन्य बड़ा खुला भाग नहीं है। एनएच 80 पर व्यापारियों को आने में सुविधा होती है। गांवों तक बड़ी गाड़ियों ट्रकों आदि को आने में दिक्कत होती है। इस संबंध में बीडीओ मंजूल मनोहर मधूप ने कहा कि एनएच 80 पर मकई सूखाना गलत है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर पहले हिदायत दिया जाएगा। सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।