Livelihood Portal Meeting in Lakhisarai District Officials Address Women s Aspirations महिलाओं के आकांक्षाओं एवं मांगों का जल्द होगा निष्पादन, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLivelihood Portal Meeting in Lakhisarai District Officials Address Women s Aspirations

महिलाओं के आकांक्षाओं एवं मांगों का जल्द होगा निष्पादन

महिलाओं के आकांक्षाओं एवं मांगों का जल्द होगा निष्पादन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 17 May 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं के आकांक्षाओं एवं मांगों का जल्द होगा निष्पादन

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम से संबंधित जीविका पोर्टल पर अंकित महिलाओं के आकांक्षाओं एवं मांगों के निष्पादन को लेकर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक-सह -प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डीएम ने बताया कि सभी विभागीय पदाधिकारीयों का लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड क्रिएट किया गया है। वे अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से जीविका पोर्टल पर लॉगिन कर अपने-अपने विभाग से संबंधित महिला संवाद के दौरान महिलाओं द्वारा दर्ज किये गये आवेदनों को निष्पादित करने का आवश्यक कदम उठाएं। इस अवसर पर अधिकारियों को एप में लॉग इन से सम्बंधित समस्याओं का त्वरित समाधान कराया गया ।

उन्होंने कहा कि पिछले 18 अप्रैल से लखीसराय जिला में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक दिन अलग-अलग जीविका संगठनों के द्वारा अपनी आकांक्षाओं एवं मांगों को जीविका पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। ऐसी सारी आकांक्षाएं पोर्टल के माध्यम से सभी संबंधित विभाग को के पदाधिकारी को फॉरवर्ड किया जा रहा है। विभागीय पदाधिकारी ऐसे सारी आकांक्षाओं का निष्पादन विभागीय योजनाओं के द्वारा या जिला स्तर पर नहीं हल होने वाले समस्याओं को राज्य स्तर पर फॉरवर्ड करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार तथा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।