Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़electric wire broke and fell during storm caused havoc wife husband and father in law died due to electric shock

आंधी में टूटकर गिरे बिजली तार ने मचाया कोहराम, पहले पत्नी, फिर पति और ससुर की करंट से जान गई

वाराणसी में एक परिवार में दर्दनाक हादसा हुआ है। आंधी में गिरे बिजली तार के कारण करंट लगने से पति, पत्नी और ससुर की मौत हो गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
आंधी में टूटकर गिरे बिजली तार ने मचाया कोहराम, पहले पत्नी, फिर पति और ससुर की करंट से जान गई

वाराणसी में आंधी के कारण टूटकर गिरे बिजली तार ने एक परिवार में कोहराम मचा दिया है। करंट लगने से परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। पहले पत्नी, फिर पति और ससुर की जान चली गई है। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर इलाके में हुई है। महिला घर के बाहर लोहे के तार पर कपड़े फैलाने गई थी। रात में आंधी से बिजली का तार टूटकर लोहे के तार पर गिरा हुआ था। इससे गिला कपड़ा फैलाते ही महिला तार से चिपक गई। बचाने पहुंचे पति और ससुर भी करंट की चपेट में आ गए।

भोजूबीर में सब्जी मंडी के पास राजेंद्र जायसवाल (60) अपनी मां, दो बेटे दिनेश, सोनू जायसवाल (30), बहू प्रीति (28), सोनू की दो बच्चियां शिवांगी और नैंसी के साथ रहते थे। सोनू की फास्ट फूड की दुकान है। पिता राजेंद्र जायसवाल बेकरी की दुकान पर काम करते थे। मंगलवार सुबह प्रीति कपड़े धुलने के बाद सुखाने के लिए बाहर तार पर डालने गई थी। सोमवार रात को आंधी-पानी के दौरान बिजली का तार टूटकर दीवार से बंधे लोहे के तार में जाकर छू रहा था। इसकी भनक भी प्रीति को नहीं थी। गीले कपड़े तार पर डालते ही प्रीति करंट लगने से चिपक गई। पास में खड़ा सोनू उसे बचाने दौड़ पड़ा और तार से खींचने के प्रयास में वह भी चपेट में आ गया।

ये भी पढ़ें:पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख खोया आपा, युवक की डंडे से पीटकर हत्या

दोनों तार से चिपक कर तड़पने लगे तो सोनू के पिता बचाने के लिए पहुंचे। दोनों को बचाने की कोशिश में पिता राजेंद्र भी चिपक गए। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल भिजवाया है। एक साथ परिवार में तीन की मौत से हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:होटल और कैफे में अचानक छापेमारी से अफरातफरी, 14 युवक और सात युवतियों को पकड़ा

सोनू की बेटियां शिवांगी क्लास-2 और नैंसी एलकेजी में पढ़ती हैं। सोनू सुबह 8.30 बजे दोनों को स्कूल छोड़कर आया था। उनसे 12 बजे वापस आने का वादा किया था। घटना के बाद पड़ोसी दोनों बच्चियों को स्कूल से लेकर आए। घर पहुंचते ही बच्चियां मम्मी-पापा का शव जमीन पर देख उन्होंने जगाने लगीं। यह देख हर कोई रो पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें