होटल और कैफे में अचानक छापेमारी से अफरातफरी, 14 युवक और सात युवतियों को पकड़ा
यूपी के हाथरस में पुलिस ने अचानक होटल और कैफे में छापेमारी की तो अफरातफरी मच गई। इस दौरान कुल 14 युवकों और सात युवतियों को पकड़ा गया है। युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया गया।

यूपी के हाथरस में पुलिस व एसओजी टीम ने सोमवार को अचानक होटलों और कैफे पर छापेमारी की। छापेमारी होते ही अफरातफरी मच गई। इस दौरान टीम ने होटल व कैफे से 14 युवक और सात युवतियों को पकड़ लिया। बाद में युवतियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं एक कार व पांच बाइकों को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर अवैध रूप से चल रहे होटल, कैफे व ढाबों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सोमवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायन के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस, थाना चंदपा पुलिस, महिला थाना व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। थाना चंदपा क्षेत्र के कॉफी कैफे पर छापेमारी कर 10 युवकों को हिरासत में लिया गया और चार युवतियों को रेस्क्यू किया गया। यहां पर होटल के बाहर अवैध रूप से खड़ी एक गाड़ी व पांच बाइकों को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट में सीज किया गया।
इसके अलावा कोतवाली नगर क्षेत्र के वेलेंटाइन होटल पर छापेमारी कर चार युवकों को हिरासत में लेते हुए तीन युवतियों को रेस्क्यू किया गया। यहां पर दो बाइकों को एमवी एक्ट में सीज किया गया। वहीं संबंधित होटल व कैफे को सीज किए जाने के लिए पुलिस विधिक प्रक्रिया में लगी है। इसके साथ ही युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया गया है। युवकों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया जा रहा है। पकड़े गए लोगों में होटल और कैफे के संचालक भी शामिल हैं।
वहीं, सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायन का कहना है कि होटल व कैफे पर मिले 14 युवकों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई है। युवतियों को उनके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह से कार्रवाई जारी रहेगी।