Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Seeing his wife in an objectionable condition with her lover at night husband lost his temper and beat young man death

रात में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

यूपी के कुशीनगर में रात में पत्नी के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने आपा खो दिया। पति ने पत्नी के प्रेमी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, पडरौना(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवादMon, 5 May 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
रात में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला

यूपी के कुशीनगर में रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र स्थित पटखौली गांव के समीप पोखरे पर पत्नी के साथ उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति आपा खो बैठा। उसने मौके पर ही पत्नी के प्रेमी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मारे गए युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र स्थित पटखौली निवासी श्रवण कुमार के पुत्र मुन्ना (27) की रविवार की देर रात गांव के बाहर पोखरे पर हत्या कर दी गई। रात में ही यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष शरद भारती भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि मुन्ना का प्रेम सम्बंध अपने ही रिश्तेदारी की महिला के साथ था। महिला को मुन्ना ने फोन कर पोखरे पर बुलाया था।

ये भी पढ़ें:होटल और कैफे में अचानक छापेमारी से अफरातफरी, 14 युवक और सात युवतियों को पकड़ा
ये भी पढ़ें:दिल पर पत्थर रखकर दोनों बच्चों को सना ने पाकिस्तान भेजा, बार्डर पर फूट-फूटकर रोई

मुन्ना को पत्नी के साथ पडरौना कोतवाली क्षेत्र स्थित बलुचहां गांव निवासी उसके पति नथुनी उर्फ चइती ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उसने मुन्ना के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई जीतेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नथुनी उर्फ चइती तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष शरद भारती ने बताया कि युवक की हत्या करने वाले पति व उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्यारोपी की पत्नी से भी पूछताछ की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें