रात में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, युवक को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
यूपी के कुशीनगर में रात में पत्नी के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने आपा खो दिया। पति ने पत्नी के प्रेमी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है।

यूपी के कुशीनगर में रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र स्थित पटखौली गांव के समीप पोखरे पर पत्नी के साथ उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देखकर पति आपा खो बैठा। उसने मौके पर ही पत्नी के प्रेमी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मारे गए युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
रवींद्रनगर धूस थाना क्षेत्र स्थित पटखौली निवासी श्रवण कुमार के पुत्र मुन्ना (27) की रविवार की देर रात गांव के बाहर पोखरे पर हत्या कर दी गई। रात में ही यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष शरद भारती भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में पता चला कि मुन्ना का प्रेम सम्बंध अपने ही रिश्तेदारी की महिला के साथ था। महिला को मुन्ना ने फोन कर पोखरे पर बुलाया था।
मुन्ना को पत्नी के साथ पडरौना कोतवाली क्षेत्र स्थित बलुचहां गांव निवासी उसके पति नथुनी उर्फ चइती ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया। उसने मुन्ना के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई जीतेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नथुनी उर्फ चइती तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष शरद भारती ने बताया कि युवक की हत्या करने वाले पति व उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्यारोपी की पत्नी से भी पूछताछ की गई है।