Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Ballia Miscreants killed 2 youths with sharp weapons

बलिया में डबल मर्डर: बदमाशों ने धारदार हथियार से की 2 युवकों की हत्या, ग्रामीणों ने काटा बवाल

बलिया में नए साल की शाम डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव के पास स्थित शराब की दुकान के पास बुधवार की देर रात विवाद में दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वहीं ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बलियाWed, 1 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बलिया में नए साल की शाम डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायणपुर गांव के पास स्थित शराब की दुकान के पास बुधवार की देर रात विवाद में दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना के बाद मौके पर एसपी समेत भारी संख्या में फोर्स पहुंच गई। फिलहाल हत्या के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा कि पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर के रहने वाले स्वर्गीय कन्नैया का 25 साल के गोलू वर्मा और लक्ष्मण गुप्ता का 24 साल का बेटा बुधार शाम शराब की दुकान के पास पहुंचे थे। दुकान कोटवा नारायणपुर-लट्ठूडीह मार्ग पर है। ग्रामीणों के अनुसार, वहां किसी बात को लेकर पड़ोस के गांव के किसी युवक से उनका विवाद हो गया। कहासुनी के बीच युवक और उसके साथ मौजूद अन्य ने गोलू और प्रशांत पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पड़ोस के बक्सर (बिहार) के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:महिला ने अपने ही सुहाग को उजाड़ा, मारपीट से तंग आकर ब्वॉयफ्रेंड से करवा दी हत्या
ये भी पढ़ें:बीवी ने रची पति की मौत की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम
ये भी पढ़ें:प्रेमी-प्रेमिका का संदिग्ध हालत में मिला शव, क्राइम सीन देख पुलिस भी हैरान

दोनों शवों को घटनास्थल पर लाकर ग्रामीणों ने कोटवा नारायणपुर चट्टी पर चक्का जाम कर दिया। इससे बलिया-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें