Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder in Ballia Due to land dispute Pattidars entered the house and brutally killed uncle and nephew

बलिया में डबल मर्डर: जमीन के विवाद में पट्टीदारों ने ही घर में घुसकर चाचा-भतीजा को बेरहमी से मार डाला

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई। वारदात में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
बलिया में डबल मर्डर: जमीन के विवाद में पट्टीदारों ने ही घर में घुसकर चाचा-भतीजा को बेरहमी से मार डाला

यूपी के बलिया में एक साथ दो लोगों की हत्या क दी गई है। यहां के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में चाचा-भतीजा को पट्टीदारों ने घर में घुसकर मार डाला। दोनों की लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया है। चाचा की उम्र 42 साल और भतीजे की 24 साल थी। घटना में दो लोग घायल हैं। वारदात की जानकारी मिलने पर एसपी भी मौके पर पहुंचे और छानबीन की है। दोनों परिवारों में कई साल से विवाद चल रहा था। दोनों में पहले भी मुकदमेबाजी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मुताबिक, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार रात जमीन के विवाद को लेकर रामजीत यादव और उसके बेटे निरंजन, नीरज, मनीष व कुछ अन्य व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष के पंकज यादव (24) के घर में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।

सिंह के अनुसार, इस घटना में चार लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पंकज को जिला अस्पताल से वाराणसी के बीएचयू स्थित अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन देर रात वहां ले जाते वक्त उसने रास्ते में ही तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आज से तेज हवा चलेगी, बढ़ेगी ठंड

सिंह के मुताबिक, तीन अन्य घायलों को मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से पंकज के चाचा अनिल यादव (42) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और मौके पर एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:बिना हेलमेट सरकारी कर्मचारियों और स्कूली छात्रों पर कसेगी नकेल, यह हो रही तैयारी

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद था और इस मामले में अदालत ने स्थगन आदेश भी दिया था। सिंह के अनुसार, विवाद को लेकर एक महीने पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था और दोनों ही तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें