Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Do not spread misinformation DGP Prashant Kumar reply to Akhilesh Yadav posting is not done on the basis of caste

जाति के आधार पर पोस्टिंग नहीं होती, गलत जानकारी न फैलाएं, अखिलेश यादव को DGP का जवाब

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के थानों में क्षत्रिय थानेदारों की ज्यादा पोस्टिंग का आरोप रविवार को प्रयागराज में लगाया था। सोमवार को खुद डीजीपी प्रशांत कुमार सामने आए और इन आरोपों को गलत बताया। साथ ही बिना तथ्यों के गलत सूचनाएं न फैलाने की नसीहत भी दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
जाति के आधार पर पोस्टिंग नहीं होती, गलत जानकारी न फैलाएं, अखिलेश यादव को DGP का जवाब

यूपी में ठाकुर बिरादरी के थानेदारों की ज्यादा पोस्टिंग का आरोप लगाने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जवाब देने के लिए खुद डीजीपी प्रशांत कुमार सोमवार को सामने आ गए। डीजीपी ने साफ किया कि थानों में पोस्टिंग जाति के आधार पर नहीं होती है। यह भी कहा कि बिना तथ्यों के इस तरह की गलत सूचनाएं नहीं फैलाई जानी चाहिए। अखिलेश यादव ने यूपी के थानों में क्षत्रिय यानी ठाकुर बिरादरी के लोगों की ज्यादा पोस्टिंग का आरोप रविवार को प्रयागराज में लगाया था। अखिलेश ने यूपी के कई जिलों का नाम लेते हुए वहां के थानों की संख्या बताई और यह भी बताया कि वहां पर पीडीए और क्षत्रिय बिरादगी के कितने थानेदार पोस्ट किए गए हैं।

अखिलेश के आरोपों के बाद कई जिलों की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर थानेदारों ब्योरा सार्वजनिक किया। हालांकि थानेदारों की जाति नहीं बताई गई लेकिन यह बताया गया कि सामान्य, ओबीसी और एससी-एसटी के कितने थानेदार पोस्ट किए गए हैं। जिलों के बाद अखिलेश यादव को जवाब देने के लिए खुद यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार सामने आ गए। अखिलेश यादव का बिना नाम लिए ही प्रशांत कुमार ने उन्हें कई नसीहतें भी दे दीं।

ये भी पढ़ें:जिसको उसी के दल ने खारिज किया… BJP सांसद निशिकांत दुबे पर अखिलेश का तीखा हमला

डीजीपी ने कहा कि बार-बार सभी जगह पर स्पष्ट किया जा चुका है कि पुलिस विभाग में इस तरह से जाति के आधार पर पोस्टिंग नहीं होती है। थानों पर पोस्टिंग शासन के निर्देश के अनुसार ही होती है। इनमें सामान्य, पिछड़े वर्ग और एससी-एसटी वर्ग के अनुसार तय कोटे में पोस्टिंग की जाती है। डीजीपी ने साफ किया कि सामान्यतः सभी जिलों में ऐसी ही स्थिति है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित यूनिट और जिलों की तरफ से भी इसे स्पष्ट किया जा चुका है। डीजीपी ने आगे यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति इस तरह की भ्रामक सूचनाएं फैला रहा है वह इन चीजों को पहले तथ्यों के आधार पर जांच ले। गलत सूचनाएं किसी भी माध्यम से प्रचारित करना उचित नहीं है।

अगला डीजीपी भी 'सिंह' ही होगा

प्रयागराज में अखिलेश यादव ने थानेदारों की पोस्टिंग को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए आगे यह भी कहा कि अगला डीजीपी कौन होगा यह भी हमें पता है। कहा कि अगला डीजीपी कार्यवाहक होगा और उसके नाम के अंत में सिंह लगा होगा। बीच का नाम कौन सा होगा, बस यही तय होना है। अखिलेश ने थानेदारों की पोस्टिंग गिनाते हुए कहा कि आगरा में एसएचओ और एसओ की टोटल पोस्टिंग 48 है। इसमें पीडीए 15 और बाकि सब सिंह भाई लोग हैं। मैनपुरी में कुुल 15 थाने हैं। पीडीए 3 और सिंह भाई लोग दस हैं। चित्रकूट में कुल दस में पीडीए के दो और सिंह पांच हैं।महोबा छोटा जिला है। यहां टोटल 11 में पीडीए तीन और सिंह छह हैं। अखिलेश ने यह भी कहा कि अगर यह डाटा गलत है तो पत्रकार लोग सही कर दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें