Shreemad Bhagwat Katha A Path to Devotion and Liberation in Deoria भक्त के लिए मुक्ति का मार्ग है श्रीमद्भागवत कथा-श्रीप्रकाश, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsShreemad Bhagwat Katha A Path to Devotion and Liberation in Deoria

भक्त के लिए मुक्ति का मार्ग है श्रीमद्भागवत कथा-श्रीप्रकाश

Deoria News - देवरिया में श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें कथाव्यास डाक्टर श्रीप्रकाश मिश्र ने कथा का रसपान कराया। उन्होंने बताया कि यह कथा चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति कराती है और पापियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 13 May 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
भक्त के लिए मुक्ति का मार्ग है श्रीमद्भागवत कथा-श्रीप्रकाश

देवरिया, निज संवाददाता। श्रीमद्भागवत कथा भक्ति की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उक्त बातें सीसी रोड राघव नगर में चल रही श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ के पहले दिन श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कथाव्यास डाक्टर श्रीप्रकाश मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से चारों पुरुषार्थों (धर्म अर्थ काम मोक्ष ) की प्राप्ति होकर अनोखी शांति मिलती है । यह कथा मनुष्य तो मनुष्य महा कुकर्मी पापी जो प्रेतयोनि में गया हुआ जीव है उसका भी उद्धार करती है । कथा के दौरान मुख्य यजमान आशा देवी, चन्द्रभूषण तिवारी, डा. अजय मणि, चंद्रभान तिवारी, सुखदाम तिवारी, नरेंद्र तिवारी, रामेंद्र कुमार यादव, धनंजय तिवारी आदि मौजूद रहे।

कथा शुरू होने से पूर्व हनुमान मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।