Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाLawyers Protest Against Murder of Female Advocate in Kasganj Demand Justice

कासगंज साथी की हत्या पर अधिवक्ताओ में उबाल

- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापनकासगंज में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर न्यायिक का

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 7 Sep 2024 08:52 PM
share Share

देवरिया, विधि संवाददाता। कासगंज में हुई महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर न्यायिक कार्य ठप कर दिया। अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी को दिया। अधिवक्ताओं की हड़ताल से दो दिनों से न्यायिक कार्य ठप है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी मंत्री जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा मंत्री आनंद किशोर मिश्रा व दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचीज यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अलग-अलग बैठक कर सर्व सम्मति से विरोध प्रकट करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।

अधिवक्ताओं की मांग है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, कासगंज में मृतक महिला अधिवक्ता के हत्यारे को अबिलंब गिरफ्तार किया जाए व मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति तथा सरकारी नौकरी दिया जाए। सरकार शीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं करेगी तो अधिवक्ता आंदोलन कर सरकार की नींद हराम कर देंगे।

इसमे मंत्री आनंद किशोर मिश्रा, सुभाष चंद्र राव, मनोज मिश्रा, अरविंद कुमार पांडेय, दिवाकर शुक्ला, प्रेम नारायण मणि त्रिपाठी, ऋषि राज मिश्रा, अर्जुन यादव, बृजबांके तिवारी, ज्ञानेश्वर उर्फ प्रीतम मिश्रा, जयप्रकाश मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, राकेश तिवारी, नरेंद्र यादव, सच्चिदानंद यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे

अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील में नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं का कहना है कि कासगंज की घटना निंदनीय है। इसे कोई भी सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता। पत्रक देने वालों में अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, चन्द्रगुप्त यादव, रामायण तिवारी, श्रवण सिंह, शिवदयाल सिंह, उदयराज चौरसिया, चन्द्रभान चौरसिया, सुरेंद्र दीक्षित, चंद्रभूषण यादव, मुरलीधर यादव आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें