Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाGorakhpur STF Busts Illegal Arms Traffickers in Deoria

असलहा तस्करी के शक में एसटीएफ ने आधा दर्जन को उठाया

गोरखपुर एसटीएफ ने देवरिया के रुद्रपुर क्षेत्र से आधा दर्जन असलहा तस्करों को पकड़ा। हाल ही में अवैध असलहों की तस्करी में शामिल युवकों की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई। एसटीएफ ने कई गांवों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 6 Sep 2024 09:11 PM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर एसटीएफ ने गुरुवार की देर रात को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आधा दर्जन असलहा तस्करों को दबोचा। टीम के सदस्य सभी को हिरासत में लेने के बाद गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। पिछले दिनों गोरखपुर और दोहरीघाट में अवैध असलहों के तस्करी से जुड़े कुछ युवक पकड़े गए थे। उनकी निशानदेही पर एसटीएफ ने जिले में छापेमारी किया है।

देवरिया जिले में दूसरे जनपद और पड़ोसी बिहार से बड़े पैमाने पर अवैध असलहा की तस्करी होती है। तस्करी का असलहा जिले के साथ ही पड़ोसी जिलों में बदमाश अपराधों में उपयोग कर रहे है। जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन जा रहे है। पिछले दिनों गोरखपुर एसटीएफ ने दोहरीघाट में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ में टीम को बड़हलगंज और देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के असलहा खरीदने वाले और कैरियरों के बारे में जानकारी दिया।

एसटीएफ को अवैघ असलहा से जुड़े के मामले में मिले साक्ष्य और अवैध असलहा बरामद के बाद उसके तह में जाने में जुट गई। गुरुवार की देर रात को एसटीएफ की टीम रुद्रपुर कस्बा में मुस्तैद थी। देर रात होने के बाद टीम के सदस्य खजुआ चौराहे पर थे। पुलिस की गाड़ी को देख कर कुछ लोगों को शंका हुआ। इसके बाद टीम के सदस्यों ने पिपरा कछार समेत कई गांवों में छापेमारी कर अलग अलग स्थानों से युवकों को हिरासत में लिया।

पुलिस की सूत्रों की माने तो एसटीएफ को युवकों के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। युवकों के मोबाइल से कुछ लोगों के नाम के बारे में जानकारी मिली है। जिसे उन लोगों ने अवैध असलहा बेचा हुआ था। एसटीएफ ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों को देर रात को अपने साथ लेकर गोरखपुर रवाना हो गई। एसटीएफ सभी तस्करों से एक साथ आमने सामने पूछताछ करना चाहती है।

वहीं युवक के परिवार के लोग शुक्रवार को रुद्रपुर कोतवाली पहुंच कर हिरासत में लिए गए युवकों के बारे में जानकारी ले रहे थे। वह युवकों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने के डर से परेशान है। उधर एसटीएफ गिरोह में शामिल लोगों तक पहुंचने के साथ ही खरीदारों को भी अपने रडार पर लिया है। जिससे आने वाले दिनों में बड़ा खुलासा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें