Devaria Neighborhood Faces Severe Infrastructure Issues Roads Drainage and Electricity Problems बोले देवरिया : खाली प्लॉट में नाली का पानी, बांस पर बिजली के तार, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDevaria Neighborhood Faces Severe Infrastructure Issues Roads Drainage and Electricity Problems

बोले देवरिया : खाली प्लॉट में नाली का पानी, बांस पर बिजली के तार

Deoria News - Deoria News: मोहल्ला रामनाथ देवरिया शहर की हृदयस्थली है। इसके बावजूद यहां से गुजरते समय शहर की जगह गांव का आभास होता है। मोहल्ले की सड़कें, सड़क कम संकर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 8 March 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
बोले देवरिया : खाली प्लॉट में नाली का पानी, बांस पर बिजली के तार

देवरिया। मोहल्ला रामनाथ देवरिया, कहने को यह मोहल्ला नगर पालिका का हिस्सा है और यहां सभासद चुना जाता है लेकिन कॉलोनी की हालत ग्रामीण क्षेत्र से भी बदतर है। यहां शायद ही कोई सड़क होगी, जिसकी चौड़ाई 12 फुट से अधिक हो। मैदानी पुलिया से रुद्रपुर मार्ग की तरफ जाने वाली सड़क तो पैदल चलने लायक भी नहीं है। मोहल्ले में जो नई बस्ती बनी है,वहां के लोग नगरपालिका को जलकर व गृहकर तो दे रहे हैं लेकिन उन्हें शहरी सुविधा कोई नहीं मिल रही। मोहल्ले के रहने वाले ज्ञानप्रकाश मिश्र बताते हैं कि बारिश के दिनों में मोहल्ले का अधिकतर हिस्सा पानी में डूब जाता है। कई जगह तो पानी से होकर ही आना-जाना पड़ता है। कॉलोनी के गोविंद मणि के घर से सवर्ण निवास तक पूरे साल नाली का पानी सड़क पर ही बहता रहता है। नाली का निर्माण न होने से सौ से अधिक घरों का पानी घर के बगल के खाली प्लॉटों में भर रहा है।

मोहल्ले की पूनम देवी की शिकायत है कि नाली की सफाई समय पर नहीं की जाती है। शिवदास के घर के सामने आज तक नाली का निर्माण नहीं हो सका है। यहां करीब दर्जन भर घरों का पानी खाली प्लॉट में ही बहता है। गंदे पानी में पैदा होने वाले मच्छर लोगों का जीना दुश्वार कर देते हैं। रम्भल सिंह के घर के बगल में भी खाली प्लॉट में गंदा पानी भरा है।

बांस-बल्ली से होती है बिजली आपूर्ति

मोहल्ले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लचर है। यहां विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे भी नहीं लगाए जा सके हैं। कई जगह बांस-बल्लियों के सहारे घरों तक बिजली के तार पहुंच रहे हैं। कपिल देव कुशवाहा का कहना है कि थोड़ी सी हवा चलने पर बांस-बल्ली गिर जाते हैं और विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है।

खाली प्लॉटों में कूड़े का अंबार

दयाल जी मोदनवाल कहते हैं कि मोहल्ले में खाली प्लॉटों में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। मोहल्ले में सफाई कर्मियों द्वारा समय से कूड़ा न उठाने और डस्टबीन न होने के कारण लोग आस-पास खाली प्लॉटों में ही कूड़ा फेंक देते हैं। मोहल्ले में विकास पासवान के घर के सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है। राकेश यादव बताते हैं कि मोहल्ले में करीब एक दर्जन से अधिक ऐसे खाली प्लॉट हैं जहां कूड़े का अंबार लगा हुआ है।

शिकायत

1. मोहल्ले की अधिकतर सड़कें उखड़ गई हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

2. नाली के पानी की निकासी न होने से लोग खाली प्लॉटों में पानी बहा रहे हैं। इससे बीमारी फैलने का खतरा रहता है।

3. मोहल्ले में अधिकतर जगह विद्युत आपूर्ति के लिए पोल न होने से लोग बांस-बल्ली के सहारे विद्युत केबल ले गए हैं।

4. मोहल्ले में कूड़ापात्र की व्यवस्था न होने से लोग खाली प्लॉट व सड़कों पर ही कचरा फेंक रहे हैं। खुले में गंदगी का अम्बार होने से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

5. जलकल के पानी की सप्लाई आज भी कई जगहों पर नहीं हो सकी है। जिससे लोग दूसरे जगहों से पानी लाकर पीने के लिए मजबूर हैं।

सुझाव

1. टूटी सड़कों की मरम्मत कराई जाए, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

2. मोहल्ले में चौड़ी और गहरी नालियों का निर्माण हो, जिससे लोगों के घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी हो सके और प्लॉटों में पानी न भरे।

3. मोहल्ले में जहां भी बांस-बल्ली के सहारे बिजली आपूर्ति की जा रही है वहां खंभे लगाकर घरों तक केबल पहुंचाया जाएं।

4. कूड़ा फेंकने के लिए सभी गली मोहल्लों में कूड़ापात्र रखे जाएं, जिससे लोग खाली प्लॉटों व सड़क पर कचरा न फेंकें। यहां से रोज कूड़े का उठान हो।

5. जलकल के पानी की सप्लाई के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे सभी घरों तक पानी की सप्लाई आसानी से हो सके।

हमारी भी सुनिए

नालियां जाम रहती हैं, पानी सड़क पर बहने लगता है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

रामाश्रय चौरसिया

मोहल्ले की सड़कें टूटी हैं। वाहन तो दूर पैदल चलने में भी कठिनाई होती है। अंधेरे में लोग बाइक लेकर गिर जाते हैं।

परमेश्वर प्रसाद

मोहल्ले में सफाई कर्मी रोज नहीं आते। सड़कों पर कूड़ा जमा रहता है। सफाई के नाम पर कोरम पूरा किया जाता है।

प्रभु प्रसाद

कुछ जगह विद्युत पोल न होने से तार काफी नीचे लटक रहे हैं। आने-जाने वाले लोगों में डर बना रहता है।

रमेश प्रसाद

स्ट्रीट लाइट खराब होने की जानकारी कई बार मैंने खुद नगर पालिका को दी। लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया।

दीनानाथ

बिजली विभाग मोहल्ले की अनदेखी करता है। मोहल्ले में लोग बांस-बल्ली के सहारे तार घरों तक ले जाते हैं।

रामनेरश

सड़कों की इंटरलॉकिंग उखड़ गई है। इससे लोगों को काफी कठिनाई होती है। वहीं नालियों पर भी स्लैब नहीं है।

सुनील

मेरे घर के सामने आज तक न तो सड़क का निर्माण हुआ और न ही नाली बनी है। पानी खुले में ही बहाना पड़ता है।

शिवदास

सड़क व नाली की सबसे अधिक समस्या है। नगर पालिका हमसे शुल्क तो लेती है लेकिन हमें सुविधा नहीं देती।

रूखमीणा देवी

घर के सामने नल में पानी नहीं आता है। दूसरी जगह से पानी लाना पड़ता है। टैक्स देते हैं तो सुविधा भी मिले।

संगीता देवी

कूड़ा-करकट भरने से नालियां चोक है। पानी घरों में ही जाने लगता है। समय पर सफाई नहीं होती है।

गीता देवी

मोहल्ले में काफी समय से नालियों की मरम्मत नहीं हुई है। कुछ जगह नाला ओवरफ्लो करने लगा है।

सुनैना देवी

नाली निर्माण न होने से पानी खुले में बह रहा है। कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है,लेकिन समाधान नहीं हो रहा है।

सुरसती देवी

मोहल्ले में सफाई के बाद गंदे स्थानों पर कभी भी चूना नहीं डाला जाता है। इससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

राधे यादव

बरसात में समस्या बढ़ जाती है। नालियां चोक हो जाती हैं। पानी निकलने की बजाय उल्टा घरों ही जाने लगता है।

प्रेमशीला देवी

मेरे घर के सामने की सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। नगर पालिका में कई बार शिकायत की लेकिन कोई देखने नहीं आया।

रामवृक्ष चौरसिया

मोहल्ले के पश्चिम में बनीं सड़कें टूटी हुई हैं। यहां सड़कों पर बने गड्ढों में नालियों का पानी इकट्ठा होता है।

देवेन्द्र मणि त्रिपाठी

बिजली के खंभे दस साल से लगे हैं लेकिन उस पर स्ट्रीट लाइट आज तक नहीं लगी। मोहल्ले में कूड़ा पात्र भी नहीं है।

ईश्वर दत्त

बोले जिम्मेदार

मोहल्ले में बिजली आपूर्ति की समस्या है, उसे ठीक करने के लिए विद्युत विभाग से शिकायत की जाएगी। टूटी सड़कों और नाली के निर्माण के कार्य जल्द ही शुरू किए जाएंगे। मोहल्ले में सफाई समय-समय पर कराई जाती है। सफाईकर्मी प्रतिदिन मोहल्ले से कूड़ा उठाने के लिए आते हैं। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया जाएगा।

उर्मिला तिवारी, सभासद वार्ड नं.28, रामनाथ देवरिया दक्षिणी / कतरारी।

रामनाथ देवरिया पुराना मोहल्ला है। अधिकतर नाली व सड़क काफी पहले बनी हैं। जो भी सड़क व नाली टूटी है, उनका सर्वे कराकर मरम्मत कराया जाएगा। सफाईकर्मियों की लापरवाही से गंदगी फैलती है तो संबंधित सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी। बांस-बल्ली पर बिजली आपूर्ति वाले स्थान पर जल्द नए पोल लगवानेे की कोशिश होगी।

संजय कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद ,देवरिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।