Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाDeoria Bike Thieves Strike Again Six Bikes Stolen in City

लिफ्टरों ने शहर से उड़ाई आधा दर्जन बाइक

देवरिया में लिफ्टरों ने शहर से आधा दर्जन बाइक चुरा ली। ये बाइक अस्पताल, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर चोरी हुईं। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन बाइक चोरियों पर अंकुश नहीं लग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 19 Sep 2024 07:47 AM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। लिफ्टरों ने शहर से आधा दर्जन बाइक उड़ा लिया। अस्पताल में इलाज कराने, बाजार करते और विभिन्न काम करते समय सभी बाइकें चोरी हो गयी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बाइक लिफ्टरों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। वह आये दिन अस्तपाल, बाजार, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों से बाइक चुरा रहे हैं। पुलिस बाइक चोरी पर न अंकुश लगा रही है और खुलासा ही कर रही है। लाक करने के बाद भी बाइक चोरी चली जा रही है। गौरी बाजार थाना क्षेत्र धतुरा बाजार निवासी जितेन्द्र यादव की बाइक 4 सितंबर को गरूलपार की गली में खड़ी कर पेटिंग कार्य करने लगा। कुछ देर बाद बाहर जितेन्द्र बाहर आये तो उनकी गायब थी। शहर के गरूलपार निवासी राजू कुमार गुप्ता अपनी बाइक मुहल्ले के भाजपा कार्यालय के पास खड़ा किया था। जहां से 5 सितंबर को चोरी हो गया। आर्य समाज गली निवासी श्री प्रकाश वर्मा मुहल्ले में अपनी बाइक खड़ी कर लाक किये थे। जब दुकान से वापस बाइक के पास पहुंचे तो उनकी बाइक गायब थी। गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना के जलवलिया निवासी हारून अंसारी 4 सितंबर को बाइक से शहर में आये थे। वह न्यू कालोनी दीनदयाल पार्क के पास बाइक खड़ी व लाक कर चले गये। कुछ देर बाद वापस आये तो उनकी बाइक चोरी हो गयी थी। भटनी थाना क्षेत्र के रजवल निवासी युगेश कुमार यादव शहर के कसया रोड स्थित बुद्धा हास्पिटल व हार्ट केयर सेंटर पर 4 सितंबर को अपनी माता का इलाज कराने आये थे। वह बाइक खड़ी कर अंदर चले गये, शाम आठ बजे वापस निकले तो उनकी बाइक गायब थी। शहर के पिड़रा रामगुलाम टोला निवासी राजेश गुप्ता परिसया मिसकारी में किराये के मकान में रहते हैं। वह 20 अगस्त को मकान के पास बाइक खड़ा किये थे। रात 10 और 11 बजे के बीच उनकी बाइक चोरी हो गयी। उक्त सभी बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें