ई-रिक्शा पर खड़ा होकर रील के लिए कर रहा था डांस, नीचे गिरा और गई जान, देखिए लाइव VIDEO
यूपी के गाजीपुर में ई-रिक्शा पर खड़ा होकर रील बना रहे एक व्यक्ति की नीचे गिरने से मौत हो गई है। मौत का यह लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूपी के गाजीपुर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने रील एक बार फिर रील बनाने वाले लोगों को सचेत किया है। यह वीडियो बता रहा है कि जोश में होश होने पर जान भी जा सकती है। ऐसा ही हुआ भी है। ई-रिक्शा की छत पर खड़ा होकर डांस का वीडियो बनाते समय गिरने से मौत हो गई है। घटना सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार की रात घटी।
नगर क्षेत्र के तुलसिया का पुल निवासी 55 वर्षीय चंद्रशेखर रावत पोस्टमार्टम हाउस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। गुरुवार की रात में वह सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में एक ई रिक्शा की छत पर चढ़कर डांस करने का रील बना रहा था। इसी दौरान चालक ने गाड़ी चला दी। ई रिक्शा के छत पर लगे करियर में पैर फंसने के कारण चंद्रशेखर लड़खड़ाकर सिर के बल जमीन पर गिर गए। उनके गिरते ही लोग भागकर उनके पास पहुंचे। गंभीर हालत में उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने रील बनाने की होड़ में जुटे लोगों को सचेत भी किया है।
बताया जाता है कि चंद्रशेखर ने दो शादियां की थीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चंद्रशेखर एक दशक से भी ज्यादा समय से पोस्टमार्टम हाउस में काम कर रहे थे। उनका मुख्य काम साफ-सफाई करना था। हालांकि वह पोस्टमार्टम के लिए आने वाली बॉडी चीरने और फाड़ने का भी काम करते थे। जिस व्यक्ति ने सैकड़ों पोस्टमार्टम किया है, आज उसकी बॉडी पोस्टमार्टम के लिए देखकर वहां के कर्मचारी गमगीन दिखाई दिए।
परिजनों ने चंद्रशेखर की मौत से ठीक पहले का वीडियो देखा तो लोगों से इस तरह के कार्यों से बचने की अपील की। उनके बेटे सूरज ने प्रशासन से पिता की जगह नौकरी की अपील की है। कहा है कि पिता ही घर में अकेले कमाने वाले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।