wanted relationship with her lover even after marriage disclosure in case body of girl hanging from a tree in Ballia शादी के बाद भी प्रेमी से रखना चाहती थी संबंध, बलिया में पेड़ से लटकी युवती की लाश मामले में सनसनीखेज खुलासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़wanted relationship with her lover even after marriage disclosure in case body of girl hanging from a tree in Ballia

शादी के बाद भी प्रेमी से रखना चाहती थी संबंध, बलिया में पेड़ से लटकी युवती की लाश मामले में सनसनीखेज खुलासा

बलिया में पेड़ से लटकी युवती की लाश का मामला पूरे यूपी में सुर्खियां बना था। घटना के छह दिन बाद शुक्रवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती ने आत्महत्या ही की थी। इसके साथ ही कई सनसनीखेज बातें सामने लाई हैं। हालांकि परिवार ने पुलिस के दावों की फर्जी बताया है।

Yogesh Yadav बलिया, संवाददाताFri, 28 March 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद भी प्रेमी से रखना चाहती थी संबंध, बलिया में पेड़ से लटकी युवती की लाश मामले में सनसनीखेज खुलासा

बलिया में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने सनसनीखज खुलासा कर दिया। बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि युवती के पास से बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और फोन में मौजूद कॉल रिकॉर्डिंग से साफ हो गया है कि युवती ने आत्महत्या ही की है। युवती गांव के ही एक युवक से प्यार करती थी लेकिन उसकी शादी कहीं और तय थी। वह होने वाले पति और प्रेमी दोनों से लगातार फोन पर बातें करती थी। उसने होने वाले पति से भी कह दिया था कि शादी के बाद दो साल तक प्रेमी से संबंध रखेगी।

आत्महत्या के कुछ समय पहले होने वाले पति और प्रेमी दोनों से उसका विवाद हो गया था। उसने पति का नंबर ब्लॉक कर दिया था और प्रेमी ने युवती का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था। इसके बाद युवती गांव के एक युवक और रिश्तेदार युवती के फोन से कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करने की कोशिश की। आत्महत्या करने की जानकारी पति को फोन से और प्रेमी को मैसेज से दिया भी था। हालांकि युवती के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उसके साथ पहले दरिंदगी की गई और फिर हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया।

एसपी ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाब राय गांव में छह दिन पहले सोमवार को चौकीदार धर्मराज चौहान की 20 वर्षीय बेटी पूजा की लाश घर के सामने जामुन के पेड़ से लटकती मिली थी। युवती के हाथ पीछे बंधे होने से शुरुआती दौर में हत्या की चर्चा होने लगी। युवती के पिता धर्मराज की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी का कहना है कि चिकित्सकों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इसमें आत्महत्या (हैगिंग) की बात सामने आयी। हाथ भी इस तरह बंधे थे, जो खुद भी बांधे जा सकते हैं।

यूट्यूब पर सीखा आत्महत्या का तरीका

जांच में पता चला कि युवती का होने वाले पति व फौजी प्रेमी के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच में पता चला कि युवती ने आत्महत्या करने के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखा है। इसके बाद उसने पेड़ पर चढ़कर फंदा तैयार कर दोनों हाथ पीछे बांधकर उस पर लटक गयी। इसके लिए कई दिनों तक सीन रिक्रियेट कराने के साथ ही युवती के मोबाइल आदि की जांच की गई। इस आधार पर अब तक हुई जांच में साफ हो गया है कि मामला आत्महत्या का है। पुलिस कप्तान ने यह भी कहा कि इस प्रकरण की तहकीकात आगे भी जारी रहेगी।

दो माह 23 दिन में प्रेमी और पति से की पांच सौ घंटे बात

युवती ने प्रेमी और होने वाले पति से बातचीत के लिए अलग-अलग दो मोबाइलों का प्रयोग करती थीं। एक जनवरी से 23 मार्च (सुसाइड से एक दिन पहले) तक उसने दोनों से करीब पांच सौ घंटे मोबाइल पर बातचीत की थी। फिलहाल उसके दोनों मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। दोनों फोन में काफी कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है। पहले युवती प्रेमी और पति दोनों से एक ही फोन से बातें करती थी। प्रेमी से बातचीत के कारण फोन बिजी होने पर पति की डांट से परेशान होकर प्रेमी के लिए अलग फोन खरीद लिया था। नए मोबाइल फोन का नंबर केवल प्रेमी के पास था। इस फोन से केवल प्रेमी से ही बात करती थी। घटना के दिन यानि 23 मार्च से पहले के दो दिनों में छह घंटे उसने बातचीत की थी। इसमें सबसे अधिक उसने प्रेमी के साथ बात की थी।

शादी के बाद भी प्रेमी से रखना चाहती थी सम्बंध

पुलिस के अनुसार युवती का फौज में तैनात गांव के ही युवक से करीब दो साल से प्रेम सम्बंध था। इसी बीच पिछले साल जुलाई में परिजनों ने युवती की शादी मऊ के एक युवक से तय कर दी थी। जुलाई के बाद से प्रेमी और होने वाले पति दोनों से बातचीत होती थी। इसी दौरान युवती ने होने वाले पति के सामने यह भी शर्त रख दी थी कि शादी के बाद दो साल तक प्रेमी से मेरा संबंध रहेगा और तुमको इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी। हालांकि होने वाला पति इस बात के लिए राजी नहीं था। इसके बाद वह प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। घर में दो बड़े भाइयों के कुंवारे होने के चलते प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं था।

होने वाले पति-प्रेमी समेत तीन पर होगा एफआईआर

पुलिस युवती की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी, होने वाले पति समेत तीन पर कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा कि आत्महत्या करने की जानकारी युवती ने मैसेज से दिया था। आरोपियों ने इसकी जानकारी पुलिस या अन्य किसी को नहीं दी। इसी आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी है। एसपी के अनुसार होने वाले पति व फौजी प्रेमी से युवती का कई दिनों पहले से विवाद चल रहा था। झगड़ा होने के बाद होने वाले पति के मोबाइल नम्बर को युवती ने ब्लॉक कर दिया था। प्रेमी ने युवती के मोबाइल नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था।

गांव के एक युवक के जरिये युवती कान्फ्रेंस कॉल से प्रेमी और रिश्तेदारी की एक लड़की के फोन से होने वाले पति से बातचीत कर रही थी। युवती ने होने वाले पति से फोन पर और फौजी प्रेमी को मैसेज भेजकर आत्महत्या करने का की जानकारी दी थी। बताया कि दोनों लोग चाहते तो उसकी जान बचायी जा सकती थी। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया लिहाजा यह अपराध के श्रेणी में आता है लिहाजा कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।