Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़crowd of people gathered in mahakumbh on mahashivratri rally from delhi to prayagraj vehicles crawling on roads

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में जनसैलाब, दिल्‍ली से प्रयाग तक रेला; सड़कों पर रेंग रहे वाहन

  • लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। चौराहों को क्रॉस करने में वाहन चालकों को आधे घंटे लगा। ट्रेनों में भी मारामारी रही। सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ता जा रहा है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, हिन्‍दुस्‍तान, दिल्ली/महाकुम्भनगर/रायबरेलीMon, 24 Feb 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में जनसैलाब, दिल्‍ली से प्रयाग तक रेला; सड़कों पर रेंग रहे वाहन

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आस्था का जनसैलाब बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत प्रयागराज आने वाले हर मार्ग पर रेला नहीं टूट रहा है। प्रयागराज को जोड़ने वाली वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, रीवा-चित्रकूट, कानपुर, प्रतापगढ़,कौशाम्बी हाईवे पर 20 से 25 किमी तक लंबा जाम लगा है।

रायबरेली के आसपास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। शहर के चौराहों को क्रॉस करने में वाहन चालकों को आधे घंटे लगा। ट्रेनों में भी मारामारी रही। सुलतानपुर में अयोध्या-प्रयागराज की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का दबाव बढ़ता जा रहा है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनन्द विहार रेलवे स्टेशन, पटना जंक्शन आदि स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में रेला, प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम

चौबीस घंटे से लगा भीषण जाम हाईवे से शहर तक रेंग रहे वाहन

महाकुंभ मेला में रविवार को भीड़ इस कदर उमड़ी कि पैदल चलना भी मुश्किल रहा। वहीं चौबीस घंटों से हाईवे से लेकर शहर तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। प्रयागराज के इंट्री प्वांइट से ही हाईवे पर वाहनों का रेला देखने को मिल रहा है। भीषण जाम से प्रयागराज शहर के अंदर भी स्थिति बेकाबू हो गई है। जाम में चारपहिया से लेकर दोपहिया वाहन तक फंसे हैं। यहां तक कि लोगों को पैदल चलने तक की जगह नहीं मिल रही है। मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों से आने वाली गाड़ियों को गौहनिया से करछना की तरफ डायवर्ट करने से रामपुर से करछना तक जाम लगा है।

रीवा-प्रयागराज हाईवे और चित्रकूट हाईवे पर वाहनों के दबाव से जाम लगा है। वाहनों को करमा करछना मार्ग की ओर डायवर्ट कर घूरपुर होते हुए निकाला गया। गौहनिया से मध्य प्रदेश सीमा तक करीब 10 किमी वहीं बांदा राजमार्ग पर लंबा जाम लगा रहा। प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर रेमंड तिराहे से 12 किलोमीटर दूर कटका बैरियर तक जाम लगा रहा। साधुकुटी जारी मार्ग और पचदेवरा गौहनिया मार्ग पर दिनभर जाम से लोग जूझते रहे। नवाबगंज क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर पुलिस व अर्द्धसैनिक बल को लगाया गया है। शनिवार रात से ही दिल्ली, लखनऊ-रायबरेली- प्रयागराज राजमार्ग पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहनों का तांता लगा है।

छह वरिष्ठ आईपीएस अफसरों ने संभाला मोर्चा

महाशिवरात्रि पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को एक एडीजी व पांच आईजी स्तर के अधिकारियों को भेजा गया है। ये वरिष्ठ अधिकारी प्रयागराज की ओर आने वाले सात अलग-अलग मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे। इनमें 2004 बैच के आईपीएस चंद्रप्रकाश को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध आईजी प्रीतिंदर सिंह को प्रयागराज-रीवा राजमार्ग और 2003 बैच के आईपीएस आईजी राजेश मोदक को शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए तैनात किया गया है। वहीं आईजी विजिलेंस व 2005 बैच के आईपीएस मंजिल सैनी लखनऊ व अयोध्या-प्रतापगढ़ मार्ग और एडीजी सुजीत पांडेय को प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग की यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

ये भी पढ़ें:डीफार्मा में एडमिशन के नाम पर ठगी, थमाया फर्जी आईकार्ड; हिरासत में सरकारी डॉक्टर

फाफामऊ में हाईवे के साथ गलियों में भी कतार

महाकुम्भ समापन के तीन दिन पूर्व अंतिम रविवार को संगम स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बेला कछार पार्किंग फुल होने पर श्रद्धालु शांतिपुरम के आसपास के खाली जगहों पर गाड़ियों को पार्क कर पैदल ही संगम स्नान के लिए निकल गए, जिससे सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। रविवार दोपहर में स्थिति ऐसी हो गई कि हाईवे के अलावा मोहल्लों के गलियों में भी श्रद्धालुओं का कब्जा हो गया। फाफामऊ पुल से तेलियरगंज और शांतिपुरम, गद्दोपुर, मलाक हरहर तक श्रद्धालुओं का रेला ही दिखता रहा।

अंडरपास पर बैरिकेडिंग पूर्वांचल के वाहन फंसे

महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के वाहनों का दबाव बढ़ने से रविवार को शहरी ही नहीं ग्रामीण इलाकों में भी जाम लगा रहा। पूर्वांचल की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की लंबी कतार लीलापुर, कोटवा, जमुनीपुर, ककरा तिराहा, छिबैया, बजहा, नीबी, चमनगंज, कुशमीपुर, कनिहार सहित संगम जाने वाले सभी मार्गों पर लगी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने बजहा राजपुर में अंडरपास के नीचे व कनिहार रोड पर अंडरपास के नीचे बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिया। इससे दिक्कत और बढ़ गई।

चौराहे और सड़कों पर भी निकला दुश्वार

प्रयागराज शहर के शास्त्री ब्रिज, नैनी नया पुल, प्रयागराज जंक्शन और नैनी व झूंसी रेलवे स्टेशन मार्ग, बालसन चौराहा, मेडिकल कॉलेज मार्ग, सीएमपी डिग्री कॉलेज मार्ग, बमरौली एयरपोर्ट मार्ग आदि प्रमुख जगह वाहनों का दबाव व श्रद्धालुओं की भीड़ कायम है। सबसे ज्यादा अलोपीबाग चुंगी में स्थिति दयनीय रही। मेला में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नो-व्हीकल जोन को जारी रखा गया है। मेला क्षेत्र से बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहनों को खड़ी कर श्रद्धालुओं को आने की सूचना प्रसारित की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें