congess mp imran masood reaction due to the ban on offering namaz on roads roofs also targeted pm modi kit announcement सड़क-मस्जिद की छत पर नमाज पर रोक से भड़के इमरान मसूद, पीएम मोदी की किट घोषणा पर भी साधा निशाना, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़congess mp imran masood reaction due to the ban on offering namaz on roads roofs also targeted pm modi kit announcement

सड़क-मस्जिद की छत पर नमाज पर रोक से भड़के इमरान मसूद, पीएम मोदी की किट घोषणा पर भी साधा निशाना

  • कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा ‘सड़क का तो फिर भी समझ में आता है। सड़क आपकी प्रॉपर्टी है। आप रोक सकते हो। आपको सिर्फ मुसलमान के 5 मिनट नमाज पढ़ने से आपत्ति है। पूरी रात सड़क ब्‍लॉक हो जाए आपको आपत्ति नहीं होती। लेकिन छत तो आपकी प्रॉपर्टी नहीं है। आप छत के ऊपर क्‍यों रोक रहे हो?’

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on
सड़क-मस्जिद की छत पर नमाज पर रोक से भड़के इमरान मसूद, पीएम मोदी की किट घोषणा पर भी साधा निशाना

यूपी के संभल में सड़कों और मस्जिद की छत पर नमाज अदा करने पर पाबंदी को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आपत्ति जताई है। इसके साथ ही उन्‍होंने ईद से पहले रमजान के पाक महीने में देश भर के 32 लाख गरीब मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट दिए जाने की घोषणा पर भी निशाना साधा है। सड़क और मस्जिद की छत पर नमाज पर पाबंदी को लेकर उन्‍होंने सरकार पर तीखा हमला बोला।

न्‍यूज-18 चैनल से बातचीत में संभल में सड़क-मस्जिद की छत पर नमाज पढ़ने पर रोक को लेकर उन्‍होंने कहा कि यह फैसला मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का हनन है। इमरान मसूद ने कहा- ‘सड़क का तो फिर भी समझ में आता है। सड़क उनकी प्रॉपर्टी है। आप रोक सकते हो। आपको सिर्फ मुसलमान के पांच मिनट नमाज पढ़ने से आपत्ति है। पूरी रात सड़क ब्‍लॉक हो जाए आपको आपत्ति नहीं होती। लेकिन छत तो आपकी प्रॉपर्टी नहीं है। आप छत के ऊपर क्‍यों रोकने का काम कर रहे हो?’

ये भी पढ़ें:सड़क पर नमाज पढ़ी तो रद्द होंगे पासपोर्ट-लाइसेंस, UP पुलिस का आदेश; जयंत नाराज

ईद से पहले मुसलमानों को प्रधानमंत्री मोदी की सौगात पर सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मुसलमानों को भीख या सौगात की जरूरत नहीं है। उन्‍हें सुरक्षा और सम्‍मान की जरूरत है। सौगात देनी है तो मुसलमानों को शिक्षा की सौगात दें, सुरक्षा की सौगात दें, रोजगार की सौगात दें, वक्‍फ बोर्ड का बिल रोककर सौगात दें। मुसलमान भीख मांग रहा है क्‍या आपसे?

ये भी पढ़ें:लखनऊ में घर का सपना होगा पूरा, पारा में अपार्टमेंट; बीकेटी में बनेगी टाउनशिप

नवरात्र पर मुसलमानों को मीट न खाने की दी थी सलाह

बता दें कि हाल में सांसद इमरान मसूद ने नवरात्र पर मुसलमानों को मीट नहीं खाने की सलाह दी थी। नवरात्र में मीट बैन की डिमांड पर उन्‍होंने कहा था कि अगर आप 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। उन्होंने कहा था कि मैं तो मीट नहीं खाता, मुझे भी तो कुछ नहीं हुआ। इमरान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यदि इससे किसी और को खुशी मिल रही है तो उसे खुशी देने में क्या दिक्कत है। सांसद इमरान मसूद का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। सांसद इमरान मसूद ने कहा था कि हमें एक-दूसरे के धर्म और त्योहारों का सम्मान करना चाहिए। यही हमारी भारतीय साझी संस्कृति-साझी विरासत है। हमें एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।