Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi reached place stampede in Maha Kumbh stayed there for an hour questioned officers

भगदड़ हुई कैसे; महाकुंभ में हादसे वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, अफसरों से किया सवाल-जवाब

  • मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ की जानकारी लेने के लिए सीएम योगी शनिवार को संगम नोज पहुंच पर पहुंचे। घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक रुक कर सीएम योगी ने अफसरों से जानकारी ली और घटना से संबंधित सवाल-जवाब किए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाताSat, 1 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
भगदड़ हुई कैसे; महाकुंभ में हादसे वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, अफसरों से किया सवाल-जवाब

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ की जानकारी लेने के लिए सीएम योगी शनिवार को संगम नोज पहुंच पर पहुंचे। घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक रुक कर सीएम योगी ने अफसरों से जानकारी ली और घटना से संबंधित सवाल-जवाब किए। सीएम ने संगम घाट का निरीक्षण कर अफसरों से समझा कि घटना आखिर हुई कैसे, अफसरों ने उनके सामने घटना के वक्त का हाल बयां किया। इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से संवाद भी किया।

सीएम घटनास्थल पर पहुंच सबसे पहले वहीं गए जहां भगदड़ मची थी। इस दौरान वह बेहद गंभीर दिखे। वह संगम द्वार के आगे घटना स्थल पर पहुंचे तो डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद उन्हें खंभा नंबर 157 के पास लेकर गए, अफसरों ने बताया कि शाम को ही यहां काफी श्रद्धालु आ चुके थे। उनसे लगातार स्नान कर वापस जाने की अपील की जा रही थी, यह भी कहा जा रहा था कि मौनी अमावस्या का मुहूर्त शुरू हो गया है, वो स्नान कर लें। लेकिन श्रद्धालु वहीं पर बने रहे। वो ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करना चाहते थे। रात गहराने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई, एक समय स्थिति यह हो गई कि लोग बैरिकेडिंग लांघने लगे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में मरने वालों की सही संख्या बताए सरकार, बजट के बहाने अखिलेश का निशाना

डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी सीएम को घटना के बारे में बताया। अफसरों ने सीएम को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम सक्रिय हो गई। तत्काल एम्बुलेंस पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मुख्यमंत्री घटना स्थल पर लगभग एक घंटे तक रहे। इस दौरान अफसरों से बसंत पंचमी पर खास तौर से संगम नोज पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई योजना की जानकारी ली। कहा कि बसंत पंचमी पर किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए।

सीएम ने श्रद्धालुओं से किया संवाद

घटनास्थल का निरीक्षण कर लौटते वक्त सीएम ने वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। वह बैरीकेडिंग के बहुत करीब जाकर श्रद्धालुओं से मिले और हाल चाल पूछा। छपरा के अंशुमान और शहडोल के रविंद्र नायक ने बताया कि व्यवस्था अच्छी है। वहीं, 20 वर्षीय रितेश मौर्य ने व्यवस्था को अच्छा बताया और गाजीपुर के ओम प्रकाश ने फिर आने की बात कही। उत्साहित श्रद्धालु हर वक्त हर हर महादेव, जय श्रीराम और गंगा मइया की जय जैसे जयकारे कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:‘सनातन के खिलाफ साजिश...’, महाकुंभ भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे योगी

एरियल सर्वे से सीएम योगी ने लिया आवागमन का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने प्रयागराज दौरे पर पूरे प्रयागराज शहर का हवाई सर्वे किया। शहर के एरियल सर्वे के दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुम्भ क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी सड़कों का मुआयना किया। इसके साथ ही सीएम ने महाकुम्भ क्षेत्र का भी हवाई सर्वे कर स्थितियों का जायजा लिया। एरियल सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री का विशेष फोकस उन सड़कों के मुआयने पर रहा, जो विभिन्न जनपदों से प्रयागराज को जोड़ती हैं। हाल ही में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान और इसके बाद इन सड़कों पर अत्यधिक मात्रा में ट्रैफिक देखा गया था। प्रयागराज को विभिन्न जनपदों से जोड़ने वाले सात प्रमुख मार्ग हैं और मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों व उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सवार होकर महाकुम्भ पहुंचे थे।

ऐरावत घाट की तैयारियों का भी लिया जायजा

मुख्यमंत्री एरावतघाट भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां पर की तैयारियों की जानकारी ली। यह घाट सर्वाधिक महत्वपूर्ण घाटों में शामिल है। वाराणसी सहित पूर्वांचल और उससे सटे बिहार के विभिन्न जिलों की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को संगम पर भीड़ का दबाव बढ़ने पर इसी घाट पर भेजा जाता है। बसंत पंचमी पर भी इस घाट पर लाखों श्रद्धालु स्नान करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें