Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़some people are conspiring against sanatan dharma cm yogi adityanath said on mahakumbh incident

‘सनातन के खिलाफ साजिश…’, महाकुंभ भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे योगी; संतों के बीच बोले

  • मौनी अमावस्‍या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ लगातार कर रहे हैं साजिश कर रहे हैं। आज से नहीं राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के समय से ही साजिश चल रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
‘सनातन के खिलाफ साजिश…’, महाकुंभ भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे योगी; संतों के बीच बोले

CM Yogi Adityanath in Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्‍या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म के खिलाफ लगातार कर रहे हैं साजिश कर रहे हैं। आज से नहीं राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के समय से ही यह साजिश चल रही है। उन्‍होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में धैर्य न खोते हुए पूज्‍य संतों ने एक अभिभावक के रूप में, उसी प्रकार काम किया जैसे परिवार के ऊपर कोई विपत्ति आती है तो अभिभावक धैर्य नहीं खोता, पूरी हिम्‍मत के साथ खड़े होकर उस चुनौती का सामाना करते हुए उससे उभारने का काम करता है।

सीएम योगी ने कहा कि सभी पूज्‍य संतजन सनातन धर्म के आधार स्‍तम्‍भ हैं। आपका व्‍यवहार, आपका आचरण केवल सनातन धर्म का ही नहीं पूरे देश और दुनिया को एक नई दिशा देता है। विपरीत परिस्‍थतियों में धैर्य से चुनौतियों का सामना करते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाना है। उन्‍होंने कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म है। सनातन धर्म रहेगा तो मानव धर्म, मानवता और यह सृष्टि रहेगी। सीएम योगी ने कहा कि मैं उन पूज्‍य संतों का अभिनंदन करूंगा जिन्‍होंने मौनी अमावस्‍या के समय जब एक चुनौती हम लोगों के सामने आई। कुछ पुण्‍यात्‍मा एक हादसे के शिकार हो गए थे। लेकिन उन स्थितियों में एक अभिभावक के रूप में संतों ने पूरी हिम्‍मत के साथ चुनौतियों का सामना किया। सीएम ने कहा कि सनातन धर्म के मूल्‍यों और आदर्शों के साथ इन पूज्‍य संतों के सानिध्‍य में हमें निरंतर आगे बढ़ना होगा और जब तक पूज्‍य संतों का सम्‍मान है तब तक सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता। सीएम ने कहा कि सनातन धर्म है तो दुनिया के अंदर जीव सृष्टि बनी रहेगी। यह सनातन धर्म की मजबूती पर निर्भर करेगा।

19 दिन में 32 करोड़ श्रद्धालु लगा चुके डुबकी

सीएम योगी ने बताया कि 19 दिनों के अंदर अब तक 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज में मां गंगा, यमुना, सरस्‍वती की इस त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्‍य के भागीदार बने हैं। जो यहां से जा रहा है वो यहां की परम्‍परा, यहां की गाथा और यहां की व्‍यवस्‍था के बारे में गुणगान कर रहा है। यह गुणगान किसी व्‍यक्ति का नहीं है, सनातन धर्म का है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ: बसंत पंचमी शाही स्नान को लेकर अलर्ट, साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा के इंतजाम

सीएम योगी प्रयागराज में सबसे पहले संगम तट पर पहुंचे, जहां भगदड़ मची थी। वहां वह करीब 10 मिनट तक रहे। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों से कई सवाल किए। इसके बाद सीएम, सतुआ बाबा के पट्टाभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे। आज सतुआ बाबा और राम कमल दास वेदांती जी को जगतगुरु बनाया गया है। जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद और जगतगुरु रामभद्राचार्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया और सतुआ बाबा को तिलक लगाया। सीएम ने कहा कि कुछ लोग लगातार गुमराह कर सनातन धर्म के प्रति षड़यंत्र करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन जब तक पूज्‍य संतों का सम्‍मान है तब तक सनातन धर्म का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के श्रद्धालुओं को सुविधा, प्रयागराज से चेन्नई-हैदराबाद की फ्लाइट आज से

सीएम ने त्रिवेणी संगम घाट और ऐरावट घाट का भी स्‍थलीय निरीक्षण किया। वह सेक्‍टर पांच स्थित भारत सेवाश्रम में भी पहुंचे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें