Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीPolice Crackdown on Notorious Criminals in Chandauli

जिले में 12 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

चंदौली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 12 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है और उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। ये अपराधी लूट, हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 14 Sep 2024 07:25 PM
share Share

चंदौली, संवाददाता । पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में दहशत का पर्याय बने बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाईकी जा रही है। इसके तहत पुलिस की ओर से अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने व गैंगस्टर आदि कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते विभिन्न थानों में लूट, हत्या, गौ-तस्करी आदि अपराध को अंजाम देने वाले 12 बदमाशों का आपराधिक इतिहास को देखते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ निगरानी भी शुरू कर दी है। क्षेत्र में उनकी आपराधिक गतिविधियों व आपराध मे सक्रियता की भी जांच कराई जा रही है। ताकि कोई भी हिस्ट्रीशीटर नई वारदात को अंजाम न दे पाए। एसपी ने बताया कि उपरोक्त अपराधी अपने कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर आम जनता को आतंकित व भयभीत करने के साथ लूट, हत्या व गौ-तस्करी आदि कृत्यों से अपने भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावी लाभ के लिए धन अर्जित करते हैं। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है। इन बदमाशों की क्षेत्र में सक्रियता पर भी पुलिस की बराबर नजर है। उनकी अन्य़ गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें