Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीIdol of Shani Dev Stolen from Kali Temple in Padariya Village

दिन में स्थापित प्रतिमा रात में चोरी

शनिवार को पड़रिया गांव के काली मंदिर में स्थापित शनिदेव की प्रतिमा रात में अराजक तत्वों ने गायब कर दी। सुबह पूजा के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके का मुआयना कर कार्रवाई शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 11 Aug 2024 07:35 PM
share Share

इलिया। थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव स्थित काली मंदिर में शनिवार को दिन में स्थापित शनिदेव की प्रतिमा रात में ही अराजक तत्वों ने गायब कर दिया। सुबह पूजा अर्चन करने पहुंचे लोगों ने देखा तो मंदिर में स्थापित प्रतिमा गायब है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना कर अगली कार्रवाई में जुटी है। पड़रिया गांव के काली मंदिर में शनिवार को दिन में विधि विधान से भगवान शनि की प्रतिमा का प्राण प्रतष्ठिा कराया गया, रात में अराजक तत्वों ने स्थापित प्रतिमा को उखाड़ ले गये। सुबह पूजा पाठ करने गये ग्रामीणों ने देखा तो शनिदेव की प्रतिमा मंदिर से गायब है। जिसकी जानकारी होते ही भारी संख्या में गांव के लोग मंदिर पर इकट्ठा हो गए और घटना से पुलिस को अवगत कराया। पहले शहाबगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन मामला इलिया थाना का होने के कारण स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके का जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहा। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही वह मामले का पर्दाफाश कर अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसमें विनोद चौहान, राजेश शमशेर, प्रदीप, बाबूलाल, संदीप, रामनिवास आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें