Automatic Escalator Malfunction at PDDU Junction Causes Passenger Inconvenience पीडीडीयू जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी खराब होने से यात्रियों को दिक्कत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsAutomatic Escalator Malfunction at PDDU Junction Causes Passenger Inconvenience

पीडीडीयू जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी खराब होने से यात्रियों को दिक्कत

Chandauli News - स्वचालित सीढ़ी खराब होने से बजुर्ग, बच्चे और दिव्यांग यात्रियों को होती है परेशानीस्वचालित सीढ़ी खराब होने से बजुर्ग, बच्चे और दिव्यांग यात्रियों को होत

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 17 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
पीडीडीयू जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी खराब होने से यात्रियों को दिक्कत

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी लगी है। लेकिन इसके अक्सर खराब रहने से दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को स्टेशन पर आने जाने में दिक्कत होती है। शुक्रवार को भी स्वचालित सीढ़ी के खराब हो जाने पर यात्री काफी परेशान दिखे। सीढ़ी से होकर लोग प्लेटफार्म तक पहुंचे। पीडीडीयू जंक्शन दिल्ली से हावड़ा और पूर्वोतत्तर को जोड़ने वाला प्रमुख स्टेशन है। यहां से लगभग डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों प्रतिदिन आवागमन करती है। इस दौरान 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन सवार भी होते है। यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने स्वचालित सीढ़ी लगाने का फैसला लिया था।

बीते 17 नवंबर 2018 को तत्कालिन केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने उदघाटन किया, लेकिन उदघाटन के दौरान ही स्वचालित सीढ़ी रेलवे की पोल खोलते हुए खराब हो गई थी। रेलवे का कहना था कि ज्यादा लोड बढ़ जाने पर खराब हो गई थी। इसके बाद से लगातार खराब होने का क्रम जारी है। अब तो आलम है कि बिना लोड बढ़े ही अक्सर खराब होती रहती है। ऐसे में ट्रेनों को पकड़ने के लिए स्टेशन पर जाने वाले बुजुर्ग, महिला, बच्चे और दिव्यांग यात्री परेशान हो रहे हैं। स्वचालित सीढ़ी का शो पीस बन गयी है। यात्रियों ने मांग किया है कि अक्सर खराब रहने वाले स्वचालित सीढ़ी को ठीक कराया जाय। ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।