पीडीडीयू जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी खराब होने से यात्रियों को दिक्कत
Chandauli News - स्वचालित सीढ़ी खराब होने से बजुर्ग, बच्चे और दिव्यांग यात्रियों को होती है परेशानीस्वचालित सीढ़ी खराब होने से बजुर्ग, बच्चे और दिव्यांग यात्रियों को होत

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी लगी है। लेकिन इसके अक्सर खराब रहने से दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को स्टेशन पर आने जाने में दिक्कत होती है। शुक्रवार को भी स्वचालित सीढ़ी के खराब हो जाने पर यात्री काफी परेशान दिखे। सीढ़ी से होकर लोग प्लेटफार्म तक पहुंचे। पीडीडीयू जंक्शन दिल्ली से हावड़ा और पूर्वोतत्तर को जोड़ने वाला प्रमुख स्टेशन है। यहां से लगभग डेढ़ सौ से अधिक ट्रेनों प्रतिदिन आवागमन करती है। इस दौरान 20 से 25 हजार यात्री प्रतिदिन सवार भी होते है। यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेल प्रशासन ने स्वचालित सीढ़ी लगाने का फैसला लिया था।
बीते 17 नवंबर 2018 को तत्कालिन केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने उदघाटन किया, लेकिन उदघाटन के दौरान ही स्वचालित सीढ़ी रेलवे की पोल खोलते हुए खराब हो गई थी। रेलवे का कहना था कि ज्यादा लोड बढ़ जाने पर खराब हो गई थी। इसके बाद से लगातार खराब होने का क्रम जारी है। अब तो आलम है कि बिना लोड बढ़े ही अक्सर खराब होती रहती है। ऐसे में ट्रेनों को पकड़ने के लिए स्टेशन पर जाने वाले बुजुर्ग, महिला, बच्चे और दिव्यांग यात्री परेशान हो रहे हैं। स्वचालित सीढ़ी का शो पीस बन गयी है। यात्रियों ने मांग किया है कि अक्सर खराब रहने वाले स्वचालित सीढ़ी को ठीक कराया जाय। ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।