रास्ता काटने पर जंगली बिल्ली को बेरहमी से पीटा फिर जिंदा जलाया, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी किया वायरल, केस दर्ज
मुरादाबाद में जंगली बिल्ली के रास्ता काटने पर एक युवती और उसके साथियों ने बिल्ली को पकड़कर पीटा फिर उसे जिंदा जला दिया। साथ ही आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया।

यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला सामने आया है। जहां जंगली बिल्ली के रास्ता काटने पर एक युवती और उसके साथियों ने बिल्ली को पकड़कर पीटा फिर उसे जिंदा जला दिया। साथ ही आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। जानकार मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
ये मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का है। फैजुल्लागंज बीट प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि बीते दिनों वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो दिल्ली के नार्दन रीजन के डिप्टी डारेक्टर के यहां उसे उनके पास एक मेल आई। उसके साथ एक वीडियो भी भेजा गया था। जिससे पता चला कि फेसबुक पर राजीव सिंह नाम की आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें एक युवती और उसके कुछ साथी बिल्ली को पकड़कर पीट रहे हैं। बिल्ली को जिंदा जलाते हुए भी वीडियो बना रहे हैं। जिस बाइक पर युवती और उसके साथी सवार थे।
बाइक का नंबर चेक करने पर पता चला कि बाइक भोजपुर के लालूवाला की रहने वाली किसी प्रिया के नाम से पंजीकृत है। बीट प्रभारी ने बताया कि इंडियन सिवेट कैट वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अनूसूची एक में शामिल दुर्लभ और संरक्षित जीव है। इसको पीटना, जलाना या प्रताड़ित करना अपराध है। इस संबंध में एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि युवती और उसके अज्ञात साथियों पर केस किया है।
पालतू बिल्ली की मौत से दुखी महिला ने की आत्महत्या
इससे पहले 1 मार्च को अमरोहा जिले में पालतू बिल्ली की मौत से दुखी एक महिला ने आत्महत्या कर ली। हसनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीप कुमार पंत ने बताया कि कोट हसनपुर मोहल्ला निवासी पूजा (36) ने शनिवार रात फांसी लगा ली। उन्होंने कहा कि पूजा मानसिक रूप से बीमार थी और उसका मुरादाबाद में इलाज भी कराया गया था।
परिजनों ने पुलिस को बताया, ''पूजा ने कुछ साल पहले एक बिल्ली पाली थी, जिससे वह बहुत प्यार करती थी। हालांकि, बिल्ली पिछले दिनों गंभीर रूप से बीमार पड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पूजा तीन दिन तक बिल्ली के शव के साथ सोती रही। परिवार उसे समझा रहा था कि बिल्ली मर चुकी है।''
पूजा की मां गजरा देवी ने बताया कि उसकी बेटी को अपनी बिल्ली से बहुत ज्यादा लगाव था और वह उसकी मौत के सदमे को सहन नहीं कर सकी। गजरा देवी ने कहा, ''पूजा हमें बिल्ली को दफनाने नहीं दे रही थी और उसके साथ सो रही थी। जब उसे एहसास हुआ कि उसकी बिल्ली वापस नहीं आएगी, तो वह घर की तीसरी मंजिल पर गई और आत्महत्या कर ली।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।