Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mother killed 14 year old daughter and then slept beside her corpse

बेरहम मां! 14 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या, फिर शव के पास ही सोई

बागपत में शनिवार को सहरी के समय किसी बात को लेकर मां और बेटी के बीच विवाद हो गया। इस पर मां ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने किशोरी के शव को गुपचुप तरीके से सुपुर्द-ए-खाक का प्रयास किया, लेकिन किसी ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना कर दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, संवाददाता, बागपतSun, 9 March 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
बेरहम मां! 14 साल की बेटी की गला दबाकर की हत्या, फिर शव के पास ही सोई

यूपी के बागपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शनिवार को सहरी के समय किसी बात को लेकर मां और बेटी के बीच विवाद हो गया। इस पर मां ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। परिजनों ने किशोरी के शव को गुपचुप तरीके से सुपुर्द-ए-खाक का प्रयास किया, लेकिन किसी ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना कर दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और आरोपी मां को हिरासत में लिया।

ये घटना बड़ौत के बिजरौल गांव का है। यहां रहने वाले गय्यूर के नौ बच्चें है। गय्यूर फेरी लगाकर खिलौने बेचने का काम करता है। अभी हाल में वह सुल्तानपुर में खिलौने बेचने गया हुआ है। गय्यूर की पत्नी वरीशा बच्चों के साथ रहती है। शनिवार की सुबह वरीशा का अपनी छोटी बेटी 14 साल नाजिया के साथ रोजा रखने को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। वरीशा ने अपनी बेटी का गला दबाकर सिर दीवार में मारा। इसके बाद उसे चारपाई पर पटक दिया। वरीशा को लगा कि नाजिया बेहोश हो गई। वह भी बराबर में चारपाई पर लेट गई। शनिवार को दिन निकलने के बाद जब नाजिया नहीं उठी तो परिजनों ने देखा कि नाजिया तो मर चुकी है।

ये भी पढ़ें:सीओ अनुज चौधरी के विवादित बयान के बाद डीएम की सख्ती, कहा-बिना अनुमति न दें बयान
ये भी पढ़ें:गृहक्लेश के बाद पति ने खाया जहर, फांसी के फंदे पर लटकी पत्नी, महिला की मौत

परिजनों ने गुपचुप तरीके से उसके शव को सुर्पुद-ए-खाक करने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने डायल 112 पर फोन पर पुलिस को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बड़ौत मनोज कुमार चाहल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी मां को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

पिता ने गांव आने से किया मना

गय्यूर करीब बीस दिन पहले सुलतानपुर खिलौने बेचने गया था। घटना के बाद पुलिस ने गय्यूर को फोन कर घर वापस आने के लिए कहा,लेकिन गय्यूर ने वापस आने से मना कर दिया। कहा कि अब वह गांव आकर क्या करेगा। परिवार के लोग ही बेटी के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।