Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़tune meri shadi tudwayi fed up with blackmailing girl commits suicide

तूने मेरी शादी तुड़वाई...युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

कानपुर में एक युवती ने सिरफिरे आशिक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। युवती सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां करते हुए लिखा था युवक ने उसकी शादी तुड़वाई जिससे परिवार की इज्जत चली गई। दरअसल सिरफिरे ने युवती की फोटो उसके मंगतेर को भेज दी थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
तूने मेरी शादी तुड़वाई...युवक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने सिरफिरे आशिक की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। युवती सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां करते हुए लिखा था युवक ने उसकी शादी तुड़वाई जिससे परिवार की इज्जत चली गई। दरअसल सिरफिरे ने युवती की फोटो उसके मंगतेर को भेजने के बाद कहीं और शादी करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच कर सुसाइड नोट को कब्जे में लिया।

ये मामला कोयला नगर क्षेत्र का है। महिला के परिवार में तीन बेटियां हैं। पति की मौत हो चुकी है। महिला ने बताया कि 21 साल सबसे छोटी बेटी की 20 फरवरी को होनी थी। इलाकाई युवक ने होने वाले दामाद को बेटी की फोटो एडिट कर भेज दी थी जिससे उसकी शादी टूट गई। कुछ दिन पहले आरोपित युवक ने कहीं और शादी करने पर बेटी को मारने की धमकी भी दी। वह लगातार ब्लैकमेल करता रहा। शुक्रवार सुबह पंखे के कुंडे से साड़ी से युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। बेटी के शव को फंदे से झूलता देख मां चीख पड़ी। सूचना सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच कर साक्ष्यों का संकलन किया। सुसाइड नोट में मृतका ने आरोपित समेत उसके परिवारीजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:कानपुर में 13 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, 10 लाख की फिरौती भी मांगी
ये भी पढ़ें:पढ़ी-लिखी लड़की से शादी करा दो साहब, युवक ने थाने पहुंचकर SHO से लगाई गुहार

जेल की हवा खा रहा है आरोपित

रेप के मामले में आरोपित युवक जेल में बंद है। हालांकि,उससे पहले वह लगातार युवती व उनके परिवार को धमकी दे रहा था। युवती के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के जेल में जाने के बाद से उसके परिवार वालों ने युवती का जीना दुश्वार कर दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें