भाजपा विधायक के चाचा के मकान पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने धर्मशाला और दुकानों को भी तुड़वाया
- लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में भाजपा विधायक अमन गिरि के चाचा धर्मेंद्र गिरि मोंटी के घर पर बुलडोजर चल गया और जद में आने वाली निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि एक दिन पहले वह खुद अपना निर्माण तोड़ने का प्रयास कर रहे थे।
लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में भाजपा विधायक अमन गिरि के चाचा धर्मेंद्र गिरि मोंटी के घर पर बुलडोजर चल गया और जद में आने वाली निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। हालांकि एक दिन पहले वह खुद अपना निर्माण तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। सोमवार को शिव मंदिर के निकट छोटी काशी कॉरिडोर की जद में आ रहे रोशन नगर के हंसराम मूल चंद अग्निहोत्री धर्मशाला पर प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है ऐसे संकेत दिए गए हैं। रविवार को पूरे दिन कॉरिडोर परिसर से मलबा हटाने का काम तेजी से चलता रहा।
कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों के अनुसार गर्भ ग्रह के बराबर समतलीकरण किया जाना है। पिछले लगभग एक पखवाड़ा से ध्वस्तीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान लगभग पांच धर्मशाला, छह भवन, जिला पंचायत द्वारा निर्मित 13 दुकाने, नगर पालिका की सात दुकानें,शौचालय पार्वती सत्संग भवन और मेला प्रशासनिक कार्यालय ध्वस्त किया जा चुका है। हालांकि इनमें से अंगद धर्मशाला के स्वामी द्वारा स्वयं मलवा हटवाया जा रहा है।
इतनी बड़ी संख्या में ध्वस्तीकरण के कारण काफी मात्रा में मलबा एकत्र हो गया है। जिसे जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा ढोया जा रहा है। माना जा रहा है कि कल तीर्थ परिसर के दक्षिण कोने पर स्थित हंसराम मूल चंद्र अग्निहोत्री धर्मशाला ध्वस्त किया जा सकता है। जिसको लेकर मंगलवार को प्रशासनिक और कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों द्वारा लाल निशान लगाकर मार्किंग की गई थी। इसमें विधायक के परिवार के सात महान भी आ रहे हैं।
एक और धर्मशाला पर चल सकता है बुलडोजर
सोमवार को शिव मंदिर के निकट छोटी काशी कॉरिडोर की जद में आ रहे रोशन नगर के हंसराम मूल चंद धर्मशाला पर प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है। ऐसे संकेत दिए गए हैं। रविवार को पूरे दिन कॉरिडोर परिसर से मलबा हटाने का काम तेजी से चलता रहा। कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों के अनुसार गर्भ गृह के बराबर समतलीकरण किया जाना है। पिछले लगभग एक पखवाड़ा से ध्वस्तीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। इस दौरान लगभग पांच धर्मशाला, छह भवन, जिला पंचायत द्वारा निर्मित 13 दुकानें, नगर पालिका की सात दुकानें, शौचालय, पार्वती सत्संग भवन और मेला प्रशासनिक कार्यालय ध्वस्त किया जा चुका है। हालांकि इनमें से अंगद धर्मशाला के स्वामी द्वारा स्वयं मलबा हटवाया जा रहा है।
इतनी बड़ी संख्या में ध्वस्तीकरण के कारण काफी मात्रा में मलबा एकत्र हो गया है। जिसे जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा ढोया जा रहा है। माना जा रहा है कि सोमवार को तीर्थ परिसर के दक्षिण कोने पर स्थित हंसराम मूल चंद्र अग्निहोत्री धर्मशाला ध्वस्त किया जा सकता है। जिसको लेकर मंगलवार को प्रशासनिक और कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों द्वारा लाल निशान लगाकर मार्किंग की गई थी। जिसे खाली कराने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही थी। इसी के साथ विधायक के चाचा मोंटी गिरि तो अपना निर्माण खुद तोड़वा रहे हैं वही अन्य लोगों द्वारा भी टिनशेड व अन्य समान हटवाया जा रहा है।