सरकारी जमीन पर बने एक और मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने मदरसे को भी किया सील
अवैध बने मदरसे और मजार पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इसी क्रम में महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र में ग्रामसभा की सार्वजनिक जमीन पर बनी एक मजार को जेसीबी लगवाकर ढहा दिया। वहीं, एक मदरसे को भी सील कर दिया गया।

यूपी में अवैध बने मदरसे और मजार पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इसी क्रम में महराजगंज जिले के नौतनवा क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सिसवा उर्फ खोरिया बाजार में ग्रामसभा की सार्वजनिक जमीन पर बनी एक मजार को प्रशासनिक टीम ने रविवार को जेसीबी लगवाकर ढहा दिया। वहीं, परसामलिक क्षेत्र में बिना मान्यता चल रहे एक मदरसे को सील कर दिया गया। इसके अलावा छितवनिया में एक मदरसे के अवैध हिस्से को तोड़ने के संचालक को निर्देश दिए गए हैं।
शासन के निर्देश के क्रम में सार्वजनिक जमीन पर हुए निर्माण को चिह्नित कर उसे ढहाया जा रहा है। इस क्रम में सिसवा उर्फ खोरिया के मजार की प्रशासन ने पैमाइश कराई तो वह ग्रामसभा की जमीन पर निर्मित मिली। रविवार को नौतनवा एसडीएम नवीन प्रसाद, सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी राजस्व और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने जेसीबी मजार ढहा दी। इसके साथ ही परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसामलिक में बिना मान्यता के चल रहे एक मदरसे को सील कर दिया। वहीं छितवनिया में एक मदरसे के सार्वजनिक भूमि में बने हिस्से को गिराने के लिए मदरसा संचालक को निर्देशित किया गया है।
इस मामले में नौतनवा एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि खोरिया बाजार में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से मजार का निर्माण हुआ था। उसे ध्वस्त कराकर जमीन खाली कराई गई है। परसामलिक में बिना मान्यता के चल रहे मदरसे को सील किया गया है।
नेपाल सीमा के से सटे अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ 8 मई को भी कार्रवाई की गई। श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, महराजगंज और लखीमपुर खीरी में पुलिस प्रशासन ने विशेष अभियान चलाया।
श्रावस्ती जिला प्रशासन ने बीते गुरुवार को जमुनहा तहसील के गभगवानपुर भैसाही गांव में सरकारी भूमि पर स्थित अवैध मदरसा को ध्वस्त कर दिया। साथ ही निजी भूमि पर अमान्यता प्राप्त दो मदरसों को चिह्नित कर सीलिंग की कार्रवाई की गई।